HTML tutorial

बदरीनाथ व केदारनाथ में विशेष पूजा की ऑनलाइन बुकिंग 15 अप्रैल से शुरु

Pahado Ki Goonj

देहरादून। चारधाम यात्रा में बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में विशेष पूजा व आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू होगी। महाभिषेक पूजा के लिए 4700 व रुद्राभिषेक के लिए 7200 रुपये देने होंगे।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने पिछले वर्ष के ऑनलाइन बुकिंग शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की है। धामों में सुबह व शाम के समय होने वाली आरती के लिए 200 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति बुकिंग शुल्क लिया जाएगा। वेद पाठ, गीता पाठ के लिए 2500 रुपये शुल्क तय है।
षोडशोपचार पूजा के लिए 5500 रुपये, अष्टोपचार पूजा के लिए 950 रुपये, पूरे दिन की पूजा के लिए 28,600 रुपये देने होंगे। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि ऑनलाइन पूजा की बुकिंग badrinath-kedarnath.gov.in पर उपलब्ध होगी।

Next Post

Goodnews राष्ट्रपति आशियाना’’ पब्लिक पार्क में महामहिम से मिली,स्वीकृति;DM

कहावत यह सार्थक हुई ‘‘ राष्ट्रपति आशियाना’’ पब्लिक पार्क में महामहिम से मिली, स्वीकृति मा0 सीएम के थे शहर अन्तर्गत ग्रीन पब्लिक स्पेस को पॉसिबल करने  विशेष  निर्देश अनुसरण में डीएम के निरंतर अनुनय को मा0 राष्ट्रपति सचिवालय ने सहर्ष स्वीकारा मा0 राष्ट्रपति सचिवालय  की  श्रीमती मुर्मु 20 जून को […]

You May Like