देहरादून, 6 जून। ऋषिकेश में वीरभद्र रोड पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट के पास बीती देर रात कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार घायल हो गया। जबकि एयर बैग खुलने की वजह से कार सवार को चोटें नहीं आई।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात वीरभद्र रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट के पास अचानक कार और बाइक की टक्कर हो गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले। लोगों ने देखा कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा हैं। इस दौरान 108 एंबुलेंस को मौके पर फोन करके बुलाया और घायल को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। जबकि कार के एयरबैग खुलने की वजह से चालक सुरक्षित है। घायल की पहचान राहुल शर्मा निवासी पंजाब सिंध क्षेत्र धर्मशाला ऋषिकेश के रूप में हुई है।
कोरोनाः आंकड़ो में बेहतर स्थिति, किन्तु हालात सुधरने का इंतजार
Sun Jun 6 , 2021
देहरादून, 6 जून। उत्तराखंड में जून का महीना आते ही कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दिखाई देने लगी है। कोविड कर्फ्यू का असर, संक्रमण का दर और मौत की संख्या पर भी दिखाई दे रहा है। लेकिन हकीकत में स्थितियां इतनी बेहतर नहीं हुई हैं, जितनी इन आंकड़ों से […]

You May Like
-
एचआईवी पर जन-जागरूकता जरूरी: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र
Pahado Ki Goonj September 5, 2019