HTML tutorial

गुमानीवालाश्रीमद्भागवत व श्रीमद् देवीभागवत महापुराण कथा पर कृष्ण जन्मोत्सव अपार जनसमूह द्वारा बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Pahado Ki Goonj

गुमानीवाला , ऋषिकेश ,पहाडोंकीगूँज,- श्रीमद्भागवत व श्रीमद् देवीभागवत महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर कृष्ण जन्मोत्सव अपार जनसमूह व भक्तो द्वारा बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 

आचार्य सच्चिदानंद डंगवाल व्यास जी द्वारा देवी महात्म मे महिषासुर बध का वर्णन सुनाया। आचार्य डा.सतीश कृष्ण वतशल जी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा सुनाई। डा इन्द्रमणी सेमवाल द्वारा अपने समस्त ञात अग्यान पितरो की स्मृति मे आयोजित कथा यञ मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमे अर्जुन, सर्पगनधा व मौलशरी का रोपण किया गया, इस कार्यक्रम को बृहद रूप मे 9सित. हिमालय दिवस पर, अपने पैतृक गांव मे खैट पर्बत पर करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर सैकड़ो मात्र शक्ति व भक्त गण ने कथा श्रवण एवम कृष्ण जन्मोत्सव का आनंद लिया, 

चन्द्र मोहन कुड़ीयाल, शक्ति प्रसाद डगवाल, आचार्य दिलमणि, राकेश लसियाल, पीताम्बर लसियाल, हर्षमणि भटट, सत्य प्रसाद ममगाई, सुरेन्द्र दत्त बडोनी, नोरग चौधरी, श्रीमती अमिता शर्मा आदि सैकडों भक्त उपस्थित रहे।

Next Post

राज्यपाल नेकुमाऊं विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया

राजभवन नैनीताल ,पहाडोंकीगूँज, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने शुक्रवार को डी.बी.एस परिसर में आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि/उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री ने […]

You May Like