HTML tutorial

ओ यन जी सी को खनिज तेल की खोज में बड़ी सफलता मिली है

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली(एजेंसी),भारतीय कंपनी ओएनजीसी विदेश लि. को मध्य अमेरिकी देश कोलंबिया की लानोस बेसिन परियोजना मे खनिज तेल का एक बड़ा भंडार मिला है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने लानोस बेसिन के ब्लाक सीपीओ-5 के एक कूएं इंडिको-2 की खुदायी में तेल का भंडार पया है। ओएनजीसी विदेश सरकारी क्षेत्र की तेल उत्खनन कंपनी ओएनजीसी की अनुषंगी है और विदेश में तेल खोज व उत्खनन के ठेके लेती है।

कोलंबिया की इस परियोजना में ओएनजीसी विदेश 70 फीसद की हिस्सेदार है। इसमें बाकी हिस्सेदारी जीयोपार्क लि. के पास है जो लातीनी अमेरिकी क्षेत्र में तेल/गैस का कारोबार करती है। इंडिको-2 में परीक्षण के दौरान प्रति दिन 6,300 बैरल की दर से तेल की प्राप्ति की गई। इस कूएं का अभी और मूल्यांकन किया जा रहा है। ओवीएल ने इस ब्लाक में चौथी जगह तेल स्रोत की खोज की है, जिसका वाणिज्यिक दोहन किया जा सकता है।

ओएनजीसी विदेश की कोलंबिया में खोज कार्य के लिए सात तेल/गैस प्रखंडों में हिस्सेदारी है। इनके अलवा यह साझा कंपनी मानसरोवर एनर्जी कोलंबिया लि. में बराबर की हिस्सेदारी के साथ दो ऐसे ब्लाक में भी हिस्सेदार है

Next Post

गुड न्यूज -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लाल तप्पङ फ्लाईओवर का निरीक्षण कर कार्य पूर्ण करने की जानकारी ली है

देहरादून,हरिद्वार  । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लाल तप्पङ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने वहां अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली कि कब तक फ्लाई ओवर का काम पूरा हो जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बताया गया कि इस साल 31 जनवरी तक फ्लाई ओवर का कार्य पूर्ण […]

You May Like