HTML tutorial

पुरानी पेंशन राष्ट्रीय बहाली आंदोलन Nmops, पुरानी पेंशन बहाली हेतु लगातार आन्दोलनरत है-जीतमणि पैन्यूली

Pahado Ki Goonj

 देहरादून, पहाडोंकीगूँज ,पुरानी पेंशन राष्ट्रीय बहाली आंदोलन Nmops, पुरानी पेंशन बहाली हेतु लगातार आन्दोलनरत है । NMOPS का राष्ट्रीय नेतृत्व श्री विजय बंधु जी कर रहे हैं और उत्तराखंड में NMOPS का नेतृत्व अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली  के द्वारा किया जा रहा है। उत्तराखंड में NMOPS के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए कई आंदोलन चलाए गए । जिसमें राज्य के विभिन्न जनपदों में धरना प्रदर्शन, ब्लॉक इकाइयों का गठन एनपीएस कर्मचारी एवं शिक्षकों को संगठन में जोड़ना रक्तदान शिविर लगाना. और जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुंचाना
एनएमओपीएस द्वारा सामाजिक कार्य किए जैसे कोरोना काल में मास्क वितरण , सेनेटाइजर एवं ऑक्सीमीटर वितरण किया गया और दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई और रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया गया दिनांक 15 नवंबर 2021 को देहरादून में विशाल महारैली का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश के हजारों कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा एवं शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया उक्त रैली में प्रिंट/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया गया इसके लिए पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस आप सभी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता है वर्तमान में NMOPS उत्तराखंड को उत्तराखंड में पंजीकृत कर सभी परिसंघ तथा संघों का समर्थन प्राप्त है जिसमें उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियरिंग महासंघ, उत्तराखंड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन राज्य कर्मचारी संगठन ,उत्तराखंड फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज व्यक्तिक अधिकारी व्यकयैक्तिक महासंघ, एसोसिएशन राजकीय वाहन चालक महासंघ, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ, इंजीनियरिंग ड्राइंग फेडरेशन, सिंचाई निगम महासंघ उत्तराखंड निगम अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने अपना पूर्ण रूप से सहयोग समर्थन दिया है इन महासंघों के अंतर्गत उत्तराखंड में 56 से अधिक संघ परिसंघ का समर्थन NMOPS को प्राप्त है NMOPS द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम /आंदोलन का परिणाम अब सामने आने लगा है बड़े हर्ष का विषय है कि राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन(NMOPS) के अनुरोध पर राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाल करने का निर्णय लिया गया है इस का NMOPS Uttrakhand हार्दिक स्वागत करता है तथा इस कार्य हेतु  मुख्यमंत्री राजस्थान  अशोक गहलोत जी का एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करता है तथा टीम एनपीएस राजस्थान को उनके इस अथक प्रयास हेतु बधाई देता है साथ ही श्री विजय कुमार बंधु जी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी को धन्यवाद अर्पित करता है श्री विजय कुमार बंधु जी द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु किए गए संघर्षों का परिणाम अब दिखने लगा है तथा पूर्ण आशा है कि केंद्र एवं सभी राज्यों में भी शीघ्र ही पुरानी पेंशन लाभ दिया जाने लगेगा आंदोलन के इन्हीं प्रपेक्ष में झारखंड, छत्तीसगढ़ ,हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश में भी कुछ समय पश्चात पुरानी पेंशन बहाल होने की पूरी संभावना दिख रही है उत्तराखंड में भी विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने शीर्ष नेतृत्व से वार्ता की गई और कर्मचारियों और अधिकारियों की पुरानी पेंशन हेतु आश्वासन दिया गया
उत्तराखंड में इस आंदोलन को गति देने के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी अब चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है इस क्रम में NMOPS उत्तराखंड द्वारा 26 जनवरी फरवरी 2022 को सोशल मीडिया के माध्यम से दोपहर 12:00 से 4:00 बजे सांय तक ट्विटर पर श्री अशोक गहलोत जी एवं राजस्थान सरकार को सादर धन्यवाद प्रेषित किया जाएगा। ट्विटर पर निम्न स्लोगन के -साथ #ThanksGehlotForOps

https://youtu.be/HDDlEUUvVp4

लाइक एवं शेयर करें

उत्तराखंड के समस्त एनपीएस कर्मचारी और शिक्षक भारी संख्या में ट्वीट करेंगे तथा श्री गहलोत जी का धन्यवाद ज्ञापित एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करेंगे इसमें दूसरे चरण में शीघ्र ही विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन लागू करने का अनुरोध किया जाएगा इसके पश्चात तीसरे चरण में उत्तराखंड में सरकार गठित होने के पश्चात पुनः सरकार पर पुरानी पेंशन बहाली का दबाव बनाया जाएगा। इसी क्रम में इन चरणों की समीक्षा कर पुनः केंद्रीय नेतृत्व प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा बैठक कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी
ई मुकेश रतूड़ी
प्रांतीय महामंत्री
NMOPS Uttrakhand

प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्युली
प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा प्रांतीय चैयरमेन संघर्ष समिति ई जगमोहन सिंह रावत
प्रांतीय प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी
प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार
प्रांतीय संगठन मंत्री नीरज कोटियाल
 शक्ति प्रसाद भट्ट सचिव संयोजक प्रखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति प्रदेश महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद  हरीश नौटियाल प्रदेश अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ पूर्णानंद नौटियाल प्रांतीय अध्यक्ष मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ  पंचम सिंह बिष्ट प्रदेश महामंत्री उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन  हर्षवर्धन जम्मलोकी  नीरज नौटियाल प्रांतीय संगठन मंत्री एनएमओपीएस।

Next Post

नगर निगम को अपनी जमीने खाली कराने में छूट रहे पसीने

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सरकारी जमीनों को कबजाने का खेल बहुत पुराने समय से चल रहा है लेकिन मजाल जो किसी पर कार्रवाई हुई हो यहां तक कि अपनी करोड़ों रुपए की जमीने छुड़वाने के लिए नगर निगम को हाईकोर्ट में पसीने बहाने पढ़ रहे हैं, इससे भी […]

You May Like