देहरादून। पटेल नगर थाना क्षेत्र में एक ऑयल फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही चैकी बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की आठ गाड़ियां बुलानी पड़ीं, जिसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।
मिली जानकारी के मुताबिक इंडस्ट्रियल एरिया में संगम एग्रो इंडस्ट्री नाम की एक फैक्ट्री है। सुबह करीब साढ़े चार बजे फैक्ट्री में आग लग गई थी। कुछ ही देर में आग की लपटें इतनी भयावह हो गई थी कि आसपास के लोग डर गए थे। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। फैक्ट्री के गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना चैकी बाजार पुलिस और दमकल विभाग को दी। आग पर काबू पाने के लिए पहले दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग की स्थिति को देखते हुए छह और गाड़ियों को बुलाना पड़ा। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पटेल नगर चैकी बाजार प्रभारी नवीन जोशी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर फायर बिग्रेड की 8 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में तेल होने के कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया था। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि अभी मामले में जांच की जा रही है, उसके बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा। आग में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।