HTML tutorial

अब देश आजादी के 75वें वर्ष अमृतोसव में देश के हालात के लिए अंतह निर्माण की आवश्यकता है

Pahado Ki Goonj

  देहरादून,देश आजादी के 75वें वर्ष को अमृतोसव में मनाने के

लिए  देश के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ले कर जनता को नेताओं और

अधिकारियों ने आसमान जहाँ गुंजय मान किया है।

वहीं  अन्तर मन से विवेचना करने वाले श्रोताओं के मन में  आजादी के सही मायने  दिखाई देने के लिए खयाल आया है। भी लगना चाहिए कि हम आज़ाद भारत में समान अधिकार से जी रहे हैं। पर ऐसा हो नहीं रहा है।अन्य देशों की तुलना करने के लिए समाज मे दिखाई दे रहा है।  हालात के लिए अंतह निर्माण की आवश्यकता है ।इसके लिए चन्द्र शेखर आजाद  एवं अन्य महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को  आदर्श मानते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।चन्द्र शेखर तो ऐसे महान शहीद हुए हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने में खजाने की रक्षा की है।

जब उनके गावँ का उनके परिचित ने कहा कि इतना धन आपके पास है ।गाँव में आपके मा बाप भूखें हैं।कुछ रुपये उनको  भेजडीजयेगा ।तब चन्द्र शेखर ने कहा कि   जिस गावँ वालों के सामने ऐसा होरहा है।उनको जाकर कह दो यदि आप लोग मेरे माता पिता को भोजन नहीं खिला सकते हैं ।

तब मैं यह करूंगा ।

 

गाँव  आऊंगा और अपने माँ बापको गोली मारकर वापस  आजाऊँगा आजादी की लड़ाई करने के लिए।

ऐसे महान व्यक्ति के चरित्र का मंचन कराने की आवश्यकताहै

ईहै। इन सामाजिक अन्तरो को समझते हुए हमें अन्तह निर्माण  करने की आवश्यकता है ताकि आम लोगों अपने  आजादी को जिंदा रखने के लिए वोटिंग मशीन पर हाथ वोट  के लिए Cदेने की प्रेरणा समाज को देता रहे। सामजिक सेवाओं में कार्य करने की आवश्यकताहै।

Next Post

उफान पर शीतला नदी, कई मकान ध्वस्त

देहरादून। विकासनगर के जस्सोवाला गांव में शीतला नदी ने तबाही मचाई है। शीतला नदी के उफान पर आने से कई मकान धराशायी हो गए। हालांकि, हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। नदी में पानी का बहाव अभी कम नहीं हुआ है और भी कई मकानों को […]

You May Like