योग व ज्योतिष में उत्कृष्ट कार्य के लिए नितेश जगूड़ी को स्वर्ण पदक
– पूर्व में देव भूमि रत्न, ज्योतिष केसरी, ज्योतिष गौरव आदि से है सम्मानित
नई दिल्ली/देहरादून ( 27 नवंबर 2018) अंतराष्ट्रीय ज्योतिष परिवार संगोष्ठी द्वारा योग विषय व ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य ले लिए आचार्य नितेश जगूड़ी को स्वर्ण पदक से सम्मनित किया गया है। नई दिल्ली में 26 नवम्बर को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रख्यात ज्योतिषी डॉ0 HS रावत, डॉ0 लेखराज शर्मा आदि ने आचार्य जगूड़ी को स्वर्ण पदक भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की। श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेश से योगाचार्य की उपाधि प्राप्त करने के बाद विगत कई वर्षों से आचार्य जगूड़ी योग के क्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य कर रहे है। आचार्य जगूड़ी स्कूली छात्रों व आम जनमानस को निरोगी बनाने के लिए कई वर्षों से मुहिम चला रहे है जिसके अन्तर्गत अभी तक कई लोगों की दिनचर्या व स्वास्थ्य में सुधार आया है। मूल रूप से जोगथ (उत्तरकाशी) निवासी आचार्य जगूड़ी वर्तमान में विकासनगर (देहरादून) से योग, ज्योतिष व सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे है। स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद आचार्य नितेश जगूड़ी ने कहा है कि वह इस स्वर्ण पदक को अपने इष्टदेव श्री ब्रह्मनाथ जी व माता-पिता व गुरुजनों को समर्पित करते है, जिनके आशीर्वाद से यह संभव हुआ है।