HTML tutorial

निगम कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड लागू नहीं किया गया तो कर्मचारी करेंगे धरना प्रदर्शन ।

Pahado Ki Goonj

निगम कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड लागू नहीं किया गया तो कर्मचारी करेंगे धरना प्रदर्शन ।

देहरादून  ।
को राज्य निगम कर्मचारी महासंघ की बैठक निगम कर्मचारी महासंघ के मुख्यालय “अरण्य विकास भवन ” में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राणाकोटी की अध्यक्षता में हुई , बैठक का संचालन महासंघ के प्रदेश महामंत्री ललित शर्मा ने किया ।
प्रदेश प्रचार मंत्री राजेन्द्र राणा ने बताया कि बैठक में राज्य कार्मिक की भांति गोल्डन कार्ड की व्यवस्था आज तक निगम /उपक्रम /निकाय /पंचायतों व प्राधिकरणों में शासनादेश होने के बाद भी लागू न होने से बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने खेद व्यक्त किया साथ ही बैठक में अध्यक्ष/ मुख्य कार्याधिकारी चिकित्सा प्राधिकरण को पत्र लिखने की सहमति हुई तथा कर्मचारियों के भारी आक्रोश को देखते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि यदि एक माह के अंदर गोल्डन कार्ड की व्यवस्था एक माह के अंदर विभिन्न उपक्रमों /निगम के कर्मचारियों हेतु लागू नहीं होती है या फिर गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया यथाशीघ्र अस्तित्व में नहीं आती है तो निगम कर्मचारी महासंघ द्वारा गांधी पार्क देहरादून या चिकित्सा प्राधिकरण के मुख्यालय आई .टी पार्क में विशाल धरना प्रर्दशन किया जायेगा ।
इसके अतिरिक्त उत्तराखंड रोडवेज निगम एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम में सातवें वेतनमान के लाभों जैसा मकान किराया भत्ता लागू करवाने हेतु शीघ्र ही सचिव, परिवहन निगम से राज्य निगम कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल लागू
करवाने का प्रयास करेगा।
बैठक में राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के संरक्षक संतोष रावत, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश नेगी , उपाध्यक्ष अजय कांत शर्मा, उप महामंत्री रविनन्दन , उप महामंत्री गिरीश नैथानी, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह रावत , प्रचारमंत्री राजेन्द्र राणा , प्रचारमंत्री सूरत सिंह बंगारी , हरि सिंह , संगठन मंत्री चन्दमोहन , आर . पी . सुंदरियाल , रामसिंह , विनोद बहुगुणा , कीरतसिंह नेगी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

पंचायत चुनाव में 2 से अधिक बच्चों वालों को प्रतिनिधि बनाने के लिए सरकार मन बना रही है

देहरादून, आप पार्टी के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में पंचायत चुनाव में 2 से अधिक बच्चों वाले लोग भागीदारी नहीं कर पाएंगे सरकार अपने इस फैसले को बदलने का मन बना रही है ऐसी विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है। मेरा पंचायत राज मंत्री  सतपाल […]

You May Like