देहादून। भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर दी। इस में पांच जिला पंचायत अध्यक्ष और 35 ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पार्टी से अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों में चंपावत जिले से प्रीति पाठक, पिथौरागढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए नेहा बोरा, पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शांति देवी, रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अमरदेई शाह, उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चंदन पंवार के नाम की घोषणा की गई। गढ़वाल मंडल में ब्लॉक प्रमुखों के लिए 14 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इनमें पौड़ी ब्लॉक से मनीषा पटवाल, कोट ब्लॉक से पूर्णीमा नेगी, कल्जीखाल ब्लॉक से वीणा राणा, पाबो ब्लॉक से सुलेखा रावत, एकेश्वर ब्लॉक से नीरज पांथरी, दुगड्डा ब्लॉक से संगीता बिष्ट को प्रमुख उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा नैनीडांडा ब्लॉक से प्रशांत कुमार, रिखणीखाल ब्लॉक से मोहन नेगी, द्वारीखाल ब्लॉक से विक्रम बिष्ट, पौखड़ा ब्लॉक से प्रीति, थलीसैंण ब्लॉक से मंजूर रावत, विकासनगर ब्लॉक से जोगिंदर सिंह बिट्टू, ऊखीमठ ब्लॉक से ऊषा देवी भट्ट, जखोली ब्लॉक से भूपेंद्र भंडारी को भाजपा ने प्रमुख उम्मीदवार बनाया है। कुमाऊं मंडल के लिए जारी की गई 21 नामों की सूची में चंपावत ब्लॉक से मुकेश महाराना, लोहाघाट से नेहा ढेक, बाराकोट से विनीता फर्त्वाल, पाटी से सुमनलता, धौलादेवी से नेहा बिष्ट, द्वाराहाट से कैलाश भट्ट, ताकुला से मीनाक्षी आर्य, कनालीछीनी से सुनीला कन्याल, गंगोलीहाट से अर्चना गंगोला, डीडीहाट से विनीता चुफाल को प्रमुख प्रत्याशी घोषित किया गया है। इनके अलावा धारचूला से धन सिंह धामी, हल्द्वानी से रूपा, धारी से आशा रानी, रामगढ़ से भगवती देवी, रामनगर से रेखा रावत, बाजपुर से अनुराधा, जसपुर से संदीप कौर, काशीपुर से अर्जुन कुमार कश्यप, खटीमा से अजय मौर्य, सितारगंज से कमलजीत कौर, रूद्रपुर से ममता जल्होत्रा को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।
आगे पढ़ें
प्रदुषण की सिबौलिक फोटो लगाए
दिवाली के पटाखों ने देहरादून की हवा में घोला जहर
देहरादून। दिवाली की रात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दीपावली की रात लोगों ने दून की स्वच्छ माने जाने वाली आवोहवा में जमकर जहर घोला दिया। हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के बाद हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. कुछ जगहों पर प्रदूषण का स्तर सामान्य तो कहीं बेहद ज्यादा रहा। हालत यह थी कि रात एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया था।
अन्य शहरों की अपेक्षा देहरादून को आज भी स्वच्छ आवोहवा के हिसाब से आइडियल माना जाता है, लेकिन दीपावली की रात हुई आतिशबाजी ने दून की हवाओं में जहर घोल दिया। हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम और पीएम 10 की मात्रा 100 माइक्रोग्राम तक होने पर हवा को सांस लेने के लिए सुरक्षित माना जाता है., लेकिन दून घाटी में रविवार रात दस बजे तक इनकी मात्रा कई गुना बढ़ गई थी, यानि की दून की हवा सांस लेने के लिए खतरनाक हो चुकी थी। पूरी दून घाटी में बिछी धुंध की चादर बताती है कि पॉल्यूशन को लेकर चलाए जा रहे तमाम जागरूकता अभियानों को भी लोगों ने फेल कर दिया। आम नागरिक तो छोड़िए उत्तराखंड पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड खुद जैसे सोया हुआ है। बहरहाल दून घाटी में अगले कुछ दिनों तक पॉल्यूशन का असर देखने को मिल सकता है, ऐसे में बच्चों औYर खासकर दमा के मरीजों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
ओर आगे पढ़ें
19वीं वर्षगांठ पर होगा कौथिक मेले का आयोजन
देहरादून। गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था क्लेमनटाउन में राज्य स्थापना दिवस की 19 वीं वर्षगांठ पर तीन दिनी गढ़ कौथिग मेले का आयोजन करने जा रहा है। यह मेला पिपलेश्वर मंदिर परिसर बैल रोड में होगा। जिसमें पारम्परिक गढ़वाली लोकनृत्य, गीत संगीत, वाद्य यंत्र, गढ़वाली खान-पान आकर्षण का केन्द्र होंगे। प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में संस्था अध्यक्ष रघुनंदन सिंह रावत ने बताया कि मेले का उद्घाटन एक नवंबर को विधायक धर्मपुर विनोद चमोली करेंगे।
शाम की सांस्कृतिक संध्या में वन मंत्री हरक सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगे। दो नवंबर को क्षेत्रीय महिलाओं के मार्गदर्शन में पलायन एक अभिशाप विषय पर स्कूली छात्रों की वाद विवाद प्रतियोगिता होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मानव संसाधन मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक, विशिष्ट अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा होंगे। तीन नवंबर को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत कौथिग मेले का समापन करेंगे। अन्य कार्यक्रमों में क्षेत्रीय महिलाओं व बच्चों के कार्यक्रम, साहिब सिंह रमोला, आकांक्षा रमोला, परिंदा डांस स्टुडियो के कार्यक्रम होंगे। मौके पर मेला अधिकारी जयपाल सिंह रावत, महासचिव सर्वेन्द्र सिंह फरस्वाण, सचिव दीपक नेगी, मनोरंजन प्रसाद थपलियाल मौजूद थे।
आगे vdo देखें आदि जगत गुरु श्री शंकराचार्य ज्योतिर्मठ एंव द्वारिका पीठाधीश्वर श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत ज्ञान का पुण्य फल प्राप्त करें।