HTML tutorial

खबरें, Uk पी आर डी जवानों का 1नवम्बर को गांधी पार्क देहरादून में धरना प्रदर्शन होगा

Pahado Ki Goonj

1नवम्बर तक सभी लोगपत्रकार लोगो के हित में लिखे कि”

” को  मा oसुप्रीम कोर्ट मेंवट्सप न0 7982825336 पर लिखकर डिजयेगा कि मीडिया को संवैधानिक अधिकार दिया जाय।अधिक जानकारी

आर डी जवानों का 1नवम्बर को गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन

देहरादून, एक पत्र वट्सप गुरूप में वायरल हो रहा है कि prd जवानों का मुख्यमंत्री की 300 दिन की ड्यूटी करने की प्रेस वार्ता का अभी तक शासनादेश नहीं आया है। उसको लागू करने के लिए प्रदेश के prd जवानों का धरना प्रदर्शन एक नवम्बर2022 को गांधी पार्क पर11.30 शुरूपूर्वाह्न शुरू होगा

आगेपढें।

CITU.  मानदेय कर्मचारियों बैठक  अपने मान देय बढ़ाने के लिए हुई आगे की कार्यवाही करने के लिए कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें  कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन निम्न प्रकार पद से गठन  किया गया है.

1. अध्यक्ष –  हरिमोहन चौहान.2-उपाध्यक्ष – राम सिंह कैड़ा 3महामंत्री – भुवनेश गिरी
.4-कोषाध्यक्ष – संतराम.5-सचिव – चन्द्र प्रकाश पंत/बलबीर सिंह 6- संरक्षक – शंकर मंडल /विक्रम सिंह रावत /पुष्कर सिंह नेगी

CITU.  मानदेय कर्मचारियों बैठक  अपने मान देय बढ़ाने के लिए हुई आगे की कार्यवाही करने के लिए कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें   कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन निम्न प्रकार से किया गया है.

आगेपढें

पी आर डी जवानों का 1नवम्बर को गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन होगा

देहरादून एक पत्र वट्सप गुरूप में वायरल हो रहा है कि prd जवानों का मुख्यमंत्री की 300 दिन की ड्यूटी करने की प्रेस वार्ता का अभी तक शासनादेश नहीं आया है। उसको लागू करने के लिए प्रदेश के prd जवानों का धरना प्रदर्शन एक नवम्बर2022 को गांधी पार्क पर11.30 शुरूपूर्वाह्न शुरू होगा

आगेपढें।

कालीहल्दी और काला धान

जीवन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए काली हल्दी का प्रयोग करें ।करता कालीहल्दी के सेवन से मोबाइल के रेडिएशन कम होता हैकालीहल्दी

इसके दूध ,चाय की भांति स्वाद के लिए नमक डाल कर  प्रयोग दिन में एक बार या दाल सब्जियां में भी मसाले के साथ प्रयोग कर सकते हैं।  इनके प्रयोग करने से जीवन की सुरक्षा होती है। प्रत्येक व्यक्ति   परिवार के मुखिया को अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। काला चावल काला धान

भोजन में काले धान का चावल हृदय सुगर   शरीर की कमजोरी को दूर करने के लिए प्रयोग करना चाहिए

काला धान, काले चावल ,काली हल्दी काळा अदरक काला आलू के लिए संपर्क किजयेगा। इस प्रकार की फसल उगाने से जहां बेरोजगारी दूर होगी वहीं पलायन रुकेगा। सेवन करने से स्वास्थ्य ठीक रहेगा।ज्यादा जानकारी आप ले सकते सम्पर्क वट्सप 7983825336

ज्ञात हो  कि इनके मान देय बढ़ाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है जिस पर उन्होंने citu के मानदेय कर्मचारियों का मान देय  बढ़ाने  अनुरोध मुख्यमंत्री से किया है  उस पर कार्यवाही गतिमान है।

आगेपढें

शांतिकुंज परिवार ने बाँटा क्षयरोगियों को पोषण किट

हरिद्वार २९ अक्टूबर।
पीड़ा निवारण की दिशा में एक और सार्थक कदम बढ़ाते हुए शांतिकुंज परिवार ने हरिद्वार चिकित्सा प्रशासन की ओर से चयनित ५० से अधिक क्षय रोग पीड़ितों को पोषण किट बाँटा। देश भर में फैले पांच हजार से अधिक प्रज्ञा संस्थानों की ओर से भी क्षयरोगियों को समय-समय पर दवाइयों के साथ पोषण किट उपलब्ध कराता है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार ने निक्षय मित्र की भूमिका निभाते हुए भारत को क्षयरोग मुक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल कर रहा है।
जिला चिकित्सा प्रशासन के आवाहन पर पीड़ितों के सहायतार्थ शांतिकुंज स्थित आचार्य पं. श्रीराम शर्मा शताब्दी चिकित्सालय में क्षयरोगियों को पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पण्ड्या एवं गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या, शांतिकुंज व्यवस्थापक  महेन्द्र शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर डीटीओ डॉ. राहुल कुमार सिंह ने टीबी मुक्त भारत अभियान की विस्तृत जानकारी दी। पश्चात देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, व्यवस्थापक  महेन्द्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके सिंह ने हरिद्वार जनपद के भोपतवाला, खड़खडी, इंदिराबस्ती, ब्रह्मपुरी आदि क्षेत्रों से आये ५० से अधिक क्षयरोगियों को पोषण किट वितरण किया। पोषण किट में आटा, तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल थी। इस अवसर पर जन्मशताब्दी चिकित्सालय के डॉ मंजूश्री चोपदार, डॉ. शादाब,  अनिल नेगी,  अवनीश, मोहम्मद सलीम, कनक, शिवानी आदि मौजूद रहे।

आगेपढें

राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा पर महाराष्ट्र के लेखक हेरंबकुलकर्णी ने लिखी कविता
—————————————-
*वह निकल पड़ा है* ….

वह निकल पड़ा है
दक्षिण से उत्तर की ओर
अनुत्तरित प्रश्नोके
उत्तर तलाशने

विमान,जेट, बुलेटप्रूफ गाड़ीयां
सभी को छोडकर
धूल-मिट्टी भरी सड़कों पर
वह निकल पड़ा है

भीड़ की आड मे
जहाँ पिताके उड़ाएं थे चिथड़े
फिर उसी जगह भरोसा रखकर
हिंसा को शर्मिंदा करते
वह निकल पड़ा है

सदीयों से निकलें हैं
राज़े – महाराजे
यज्ञ के लिए अश्व लेकर
साथ में सेना
जो जिताती थी देश-प्रदेश
खून की नदियां बहा कर

पर वह जा रहा है
बिना कोई हाथियार लिए
प्रेम और संवाद को शस्त्र बना कर
उसे आस नहीं है सत्ता की
ना लक्ष्य है चुनावी जीत का
फिर भी,
राजनैतिक संगठनों की
सीमाएं लांघ कर
जोड़कर समानधर्मा को
वह निकल पड़ा है

गले लगाते उन तमाम
बेसहारा पथ यात्रियों को
दुनियादारी से मारें, बिखरे हुए
बेचैन, बेचारे, अकेलों को
दे रहा है बस एक झप्पी
प्यार, सद्भाव की
सच्ची सहवेदना की

नजरंदाज करके उसकी उम्र
मुंह ताक रहे हैं लोग उस में
कोई उनका, अपना सा,

किसी के लिए भाई
किसी को बेटा
किसी को बाप समान
लग रहा है वह
अपने घर का बुजुर्ग

इन रिश्तों को बूनते
पचास से पार उम्र का
यह मनभावन लाल
वह निकल पड़ा है

उसे मिल कर
रो रहे हैं लोग
उन आंसुओं से
धुल रहे हैं
वह सारे शोषण के आघात
जो करती आईं है व्यवस्था
उन सभी पर

सिर्फ चल कर क्या होगा?
लोगों से बातें करने से क्या होगा?

पूछा गया है यहीं प्रश्न
दांडी यात्रा से भूदान यात्रा तक,
और चंद्रशेखर से बाबा आमटे तक

मजा़क उड़ा ने के लिए
यह ऐतिहासिक सवाल
पूछेंगे, पूंछ ने वालें
फिर भी ….

खैर ऐसे प्रश्नों के जवाब
वर्तमान नहीं,
इतिहास देता है।

*- हेरंब कुलकर्णी*
अकोले जि अहमदनगर (महाराष्ट्र)
फोन : 8208589195
➖➖➖➖➖➖➖
इस मराठी में लिखी कविता की हिंदी अनुवादक स्वाती वैद्य (मुंबई) हैं।आगेपढें

*मैने काफी बरसों पहले पढा था..!* 

*”पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ पंडित भया न कोय।*
*#ढाई_अक्षर #_प्रेम के, पढ़े सो पंडित होय॥”*

*:अब पता लगा है कि, ढाई अक्षर है क्या..?*
*तब से सिर तो चक्कर खा रहा है,*
*पर मन शांत हो गया..!!:*

ढाई अक्षर के ब्रह्मा और, ढाई अक्षर की सृष्टि..!
ढाई अक्षर के विष्णु और, ढाई अक्षर की लक्ष्मी..!!

ढाई अक्षर के कृष्ण और,
ढाई अक्षर की कान्ता (राधा रानी का दूसरा नाम)..!
ढाई अक्षर की दुर्गा और, ढाई अक्षर की शक्ति..!!

ढाई अक्षर की श्रद्धा और, ढाई अक्षर की भक्ति..!
ढाई अक्षर का त्याग और, ढाई अक्षर का ध्यान..!!

ढाई अक्षर की इच्छा और, ढाई अक्षर की तुष्टि..!
ढाई अक्षर का धर्म और, ढाई अक्षर का कर्म..!!

ढाई अक्षर का भाग्य और, ढाई अक्षर की व्यथा..!
ढाई अक्षर का ग्रन्थ और, ढाई अक्षर का सन्त..!!

ढाई अक्षर का शब्द और, ढाई अक्षर का अर्थ..!
ढाई अक्षर का सत्य और, ढाई अक्षर की मिथ्या..!!

ढाई अक्षर की श्रुति और, ढाई अक्षर की ध्वनि..!
ढाई अक्षर की अग्नि और, ढाई अक्षर का कुण्ड..!!

ढाई अक्षर का मन्त्र और, ढाई अक्षर का यन्त्र..!
ढाई अक्षर की श्वांस और, ढाई अक्षर के प्राण..!!

ढाई अक्षर का जन्म और, ढाई अक्षर की मृत्यु..!
ढाई अक्षर की अस्थि और, ढाई अक्षर की अर्थी..!!

ढाई अक्षर का प्यार और, ढाई अक्षर का युद्ध..!
ढाई अक्षर का मित्र और, ढाई अक्षर का शत्रु..!!

ढाई अक्षर का प्रेम और, ढाई अक्षर की घृणा..!
जन्म से लेकर मृत्यु तक हम, बंधे हैं ढाई अक्षर में..!!

हैं ढाई अक्षर ही वक़्त में और, ढाई अक्षर ही अन्त में..!
समझ न पाया कोई भी, है रहस्य क्या ढाई अक्षर में..!!

*महापुरुषों की गूढ़ रहस्यों से भरी*
*भाषा को शत-शत नमन.*

आगेपढें

मंदिर समिति के अध्यक्ष के खिलाफ विवाद कांग्रेस का सनातन विरोधी साजिश:चौहान

देहरादून 29 अक्टूबर, भारतीय जनता पार्टी ने श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष को लेकर बेवजह विवाद खड़ा करने को कांग्रेस की राजनैतिक व सनातन संस्कृति विरोधी साजिश बताया है ।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के विजन व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की देखरेख में चारों धामों की भव्यता व दिव्यता बढ़ाने के लिए हज़ारों करोड़ों के ऐतिहासिक कार्य हिन्दुत्व व राज्य विरोधी कॉंग्रेस को हजम नहीं हो रहे हैं।
चौहान ने कहा कि हाल में ही श्र्द्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए श्री केदारनाथ व श्री हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे व माणा व मलारी तक सड़क मार्ग को सुगम बनाने के लिए लगभग 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया । उन्होने तंज़ कसते हुए कहा कि कॉंग्रेस को न तो हिन्दू संस्कृति के इन सर्वोच्च धार्मिक स्थलों को अधिक अलौकिक भव्यता व दिव्यता प्रदान करने की कोशिशें नज़र आती है और न ही तीर्थयात्रियों की यात्रा सुविधा के लिए किए जा रहे ऐतिहासिक कार्य दिखाई देते हैं, क्योंकि उनकी पार्टी दृष्टि दोष से नहीं विचार दोष से ग्रसित है |

चौहान ने आरोप लगाया कि पहले गर्भगृह को स्वर्णमंडित करने का विरोध कर कॉंग्रेस ने सनातन धर्म विरोधी मानसिकता प्रदर्शित करते हुए दान दाताओं को षड्यंत्र के तहत हतोत्साहित करने की कोशिश कर रही है।
उन्होने व्यंग किया कि जो 70 सालों से हिन्दुत्व विरोधी राजनीति करते आए हों और जो सनातन धर्म व संस्कृति को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हों उनके मुंह से आस्था विरोधी होने का ज्ञान शोभा नहीं देता है।
उन्होने सलाह देते हुए कहा कि कॉंग्रेस नेताओं को धर्म, संस्कृति व पर्यटन के क्षेत्रों में मील का पत्थर साबित होने वाले इन विकास के कार्यों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, अनावश्यक विवाद व भ्रम खड़ा करने की नीति को त्याग कर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों में रचनात्मक सहयोग करना चाहिए ।

आगेपढें

देहरादून 29 अक्टूबर, 2022

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में बाल शिक्षा सदन स्कूल, बड़कोट उत्तरकाशी के बच्चों ने मुलाकात की।

राज्यपाल सभी बच्चों से बेहद आत्मीयता से मिले और उन्होंने बच्चों से संवाद किया। बच्चों से संवाद करते हुए राज्यपाल ने उनके शौक(Hobby) के बारे में पूछा जिनका सभी बच्चों ने बेहद उत्सुकता के साथ जवाब भी दिए। राज्यपाल से मिलकर सभी बच्चे बहुत खुश नजर आए। बच्चों से सवाल जवाब के दौरान राज्यपाल भावुक भी हो गए।

इस दौरान राज्यपाल ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि हमेशा ऊंचे सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए दृढ़ निश्चय कर मेहनत करते रहें। सपनों को सच करने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत और लगन के साथ कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए आत्म अनुशासन और समय का सदुपयोग बेहद जरूरी है। एक अच्छा नागरिक बनकर देश व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय के साथ चलना बेहद जरूरी है इसके लिए बच्चों को अभी से ही आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर जोर देने को कहा। राज्यपाल ने स्कूल में कंप्यूटर आदि के लिए रुपये 50000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

राज्यपाल ने कहा कि अमृत काल के आने वाले 25 सालों में आप सभी देश एवं प्रदेश के कर्णधार होंगे। विकसित भारत में आपका बेहद महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चों के योगदान से उत्तराखण्ड और भारत सर्वश्रेष्ठ स्थान पर होगा। राज्यपाल ने सभी बच्चों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक श्रीमती ऊषा थपलियाल, प्रधानाचार्य कमलेश शाह,  सुनील थपलियाल सहित स्कूल के अन्य अध्यापकगण और बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों ने राजभवन में शिव मंदिर और बोनसाई गार्डन का भ्रमण भी किया।

आगेपढें

🌹🌹🙏मान्यबर पहाडोंकीगूँज परिवार की ओर से सपरिवार छट मया  इगास  राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🌹🌹🙏

देश मे उत्तराखंड के अखबार की खबर का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट में लेने से  उत्तराखंड ,और आपका  सम्मान बढ़ा।

पहाड़ों की गूंज पर माननीय न्यायाधीश का सत्यापन अब सुप्रीमकोर्ट में गूंजेगी
 
अपील कर्ता साथियों का पत्र 
आदरणीय जीतमणि पैन्यूली
प्रमुख सम्पादक
पहाडों की गूंज
आपको व आपके अखबार के पाठकों को दिपावली पर बहुत बडा तौफा पहले ही भेज रहा हूँ ताकि समय पर सभी को जानकारी हो जाये ।
मैंने अपनी तरफ से पुरी खबर हेडलाईन व डिटेल के साथ आपको भेज रहा हूँ और साथ में पहले प्रकाशित करी (कीगई)खबरों की कापी भी ताकि आप खबर के साथ उनका प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल कर सके ।
इसके प्रमाण के रूप में मैं अन्य दो और ई-मेल फोर्वड कर सकता हूँ एक मैंने सुप्रीमकोर्ट को भेजा हैं और दुसरा जनहित याचिका लगाने वाले वकील अश्वीन कुमार उपाध्याय को भेजा हैं ।
आप इनको मोबाइल (8010174535) पर काल कर अपनी रिकार्डिंग के साथ रश्म अदायगी कर सकते हैं कि उन्हें यह ई-मेल मिल गया होगा । आप अपना ई-मेल आईडी मुझे भेजे ।
आपसे अनुरोध हैं कि यह खबर 01 नम्बर 2022 से पहले प्रकाशित करे ताकि सुप्रीमकोर्ट की सुनवाई से पहले न्यायाधीशों को विश्लेषण करने का समय मील जाये ।
इसके साथ प्रकाशन की एक कापी मुझे जरूर  भेजे ताकि आगे और भी प्रक्रिया में जोड सकू ।
आप हेडलाइंस व मेटर को अपने हिसाब से व्यवस्थित करने के लिए पूर्णतया स्वतंत्र व अन्तिम निर्णायक हैं ।
आपको दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
शैलेन्द्र कुमार बिराणी
युवा वैज्ञानिक
 
मित्रों डॉक्टर कितना अच्छा है दवा खराब है तो मरीज ठीक नहीं हो सकता?, इन्जियर अच्छा मटीरियल खराब तो पुल, भवन नहीं ठीक हो सकता?
नेतृत्व करने वाले कितने अच्छे हो कानून कमजोर है तो कुछ नहीं कर सकते हैं? इसलिए अब आजादी  में कानून शक्त बनाने के लिए लड़ने की आवश्यकता है । वह मीडिया ही करा सकता है।
आने वाली खबरों में  आंदोलन करने का इंतजार किजयेगा।
 
आप देश के  लोकतंत्र चौथे स्तंभ  सभी प्रकार के मीडिया को संवैधानिक व्यवस्था का अंग बनाने लिए  लाइक एंव शेयर किजयेगा। जीतमणि पैन्यूली
सम्पादक
देश मे पहाड़ों की गूंज पर न्यायाधीश का सत्यापन अब गूंजेगी सुप्रीमकोर्ट में
आपका दैनिक अखबार( न्यूज पोर्टल) सदैव सच्चाई को बिना डर व राग लपेट के अखबारों को आप तक पहुचां रहा हैं । इसी कडी के रुप में शुक्रवार 04 जुलाई, 2021 के प्रकाशन में शैलेन्द्र कुमार बिराणी के वैज्ञानिक-विश्लेषण “मीडिया के इस्तेमाल की जंग में जन्तन्त्र का दांव” प्रकाशित करा व बताया भारतीय मीडिया का न तो कोई संवैधानिक चेहरा हैं न उसे कोई कानूनी अधिकार के रूप में जवाबदेही दे रखी हैं ।
इसे अब सुप्रीमकोर्ट के जस्टिस के. एम. जोसेफ और ह्रषिकेश राय की पीठ ने बुधवार 21सितम्बर 2022 को हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान स्वीकार किया की इलेक्ट्रानिक मीडीया, प्रिंट एवं सोशियल में भी कई कोई कंट्रोल की व्यवस्था नहीं हैं । इसके लिए सरकार एक नियामक संस्था बनाये । इस मामले की अगली सुनवाई 23 नवम्बर, 2022 को होगी ।
राष्ट्रपति महोदय को 2011 से मालुम हैं –
युवा वैज्ञानिक शैलेन्द्र कुमार बिराणी ने अपने आविष्कार की फाईल के साथ यह सच्चाई देश के राष्ट्रपति को 19 अगस्त, 2011 को ही ग्राफिक्स के साथ भेज दिया था (Letter Ref. No. P1/D/1908110208) इस पर राष्ट्रपति सचिवालय की मोहर व आधिकारिक दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं।
कौनसा संवैधानिक चेहरा नहीं हैं –
भारतीय लोकतंत्र के चार स्तम्भ माने जाते हैं पहला विधायीका जिसका चेहरा संसद हैं, दुसरा कार्यपालिका जिसका चेहरा प्रधानमंत्री कार्यालय हैं, तिसरा न्यायपालिका जिसका चेहरा उच्चतम न्यायालय हैं व चौथा स्तम्भ पत्रकारिता जिसका कोई चेहरा नही हैं । इसे धन बल, बाहु बल, सत्ता के डर, बाजारवाद के स्वार्थ के रूप में जो चाहे, जैसा चाहे इस्तेमाल करता हैं ।
 
मीडियाकर्मियों व विशेष रूप से खबरी चैनलों पर संवैधानिक व कानूनी रूप से देश व देशवासियों के प्रति कोई जवाबदेही नहीं हैं । इस कारण जो जैसा चाहे अपनी मर्जी का राग चलाता हैं ।
हमने पिछले प्रकाशन में इसको विस्तार से बताया ही नही अपितु किस तरिके से काम लोकतान्त्रिक तरिके से होगा व भी बताया ।
डॉ शैलेन्द्र कुमार बिराणी ने  पहाडोंकीगूँज खबरों के बाद अपने पूरी कार्यवाही से हमें अबगत  कराया । हमने पहाडोंकीगूँज में उनका प्रकाशन किया था उसके बाद इस ऐतिहासिक मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की सोचते हुए, 
  पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए पहाडोंकीगूँज के संपादक ने कोरोना काल मे अपने निवास स्थान लिखवार गांव  भदूरा टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर तहसील में

गंगोत्री से केदारनाथ धाम लम्बगांव कोटाल गाँव केमुण्डा खाल चमियाला मोटर मार्ग के 166 कि.मी. पर स्थित ऐतिहासिक स्थलअपने घर पर सुबह6 बजे से11 बजे 30 मई 2021से5 जून 2021

 
पर 30 मई2020से 5 जून 2020 तक  दो मांगो को लेकर किया था एक मे श्री बद्रीनाथ मंदिर  की पूजा ब्यबस्था को  सरकार से सही तरीके से कराने और दूसरी मांग पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए मौनव्रत धरना प्रदर्शन किया। जिसके फल स्वरूप बद्रीनाथ मंदिर की पूजा व्यबस्था  सही 31 मई को हुई।संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन मौनव्रत जारी रखा गया था। जिसके फल स्वरूप प्रधानमंत्री मोदी ने संज्ञान लेते हुए  110 देशों राष्ट्र प्रमुखों के सम्मेलन में पत्रकारों को ज्यादा अधिकार देने,शक्तिशाली बनाने के लिए कहा है 
इसके आगे क्या?
डॉoशैलेन्द्र कुमार बिराणी ने पहाडों की गुंज खबर डिटेल, उनके पास मौजूद दस्तावेज इस मामले की जनहित याचिका लगाने वाले सुप्रीमकोर्ट के वकील अश्वीन उपाध्याय को भेज दी हैं । इसके साथ ही रजिस्टार सुप्रीमकोर्ट को ई-मेल कर सारी जानकारी मुख्य न्यायाधीश व दोनों न्याया
धीशों तक पहुचानें का अनुरोध करा हैं । इसके साथ सुप्रीमकोर्ट बार काउंसिल के सभी वकीलों को जानकारी भेज कर सहयोग का अनुरोध करा हैं आखिरकार लोकतंत्र देश के सभी नागरिकों का हैं और सभी को उसमें जीना हैं । मुख्य न्यायाधीश यू. यू .ललित और जस्टिस एस. रवींद्र भट हेट स्पीच के ही दुसरे मामले में सुनवाई 1 नवम्बर को करेंगे जिसके याचिकाकर्ता हरप्रीत मनसुखानी हैं ।
भारत सरकार को कोई परेशानी नहीं – 
9-10 दिसम्बर, 2021 को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन ने लोकतंत्र को लेकर वर्चुअल मीटिंग करी थी जिसमें 110 देशों के प्रमुखों ने भाग लिया था इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुये व उन्होंने सभी को मीडिया को अधिक अधिकार व शक्तिशाली बनाने की बात कहीं । इस तरह के संवैधानिक चेहरे से सरकार को अधिक खुशी होगी क्योंकि प्रधानमंत्री ने दुनिया को जो बात कहीं उसे उन्होंने करके बताया कोई जुमलेबाजी नहीं करी ।
इसी तरह चले तो आगे मामला कहां तक जा सकता हैं – 
हेट स्पीच व मीडिया से सम्बद्धित सभी मामलों का यह एक ही उपाय हैं जिससे पहले मीडियाकर्मियों को ही जवाबदेही बनाकर निष्ठावान लोगों को आगे बढाया जाये | इसके पश्चात् कोई गलती हो तो कार्यपालिका का कानूनी दबाव व अदालतों का दण्डित करने का मार्ग खुल जायेगा । 
यदि अभी के मार्ग पर चलते रहे तो पहले सरकार या अदालत मीडिया श्रेत्र के कुछ विशेषज्ञों का चयन कर एक कमेटी बना देगी जो नियामक संस्था के निर्माण की रूपरेखा देगी जो पूर्णतया कार्यपालिका या सरकार के अधिन होगी । इस रिपोर्ट के आधार पर एक संस्था बनाने से पहले सरकार नानकुर करेगी व बाद में अदालत को ढाल बनाकर स्वीकार कर लेगी । 
इसके बाद राजनैतिक खेल में, पूंजीवाद के चेक से व राजनैतिक पार्टियों से गठित होने वाली सरकारें सबकुछ अपने नियंत्रण मे ले लेगी और पूरी कवायत शून्य पर आ जायेगी । इस बात की सम्भावना की पुष्टि न्यायाधीशों द्वारा सरकार पर करी कठोर टिप्पणी से होती हैं । जब सबकुछ 2011 होने पर भी 2022 खत्म होने के नजदिक आ गया तब जाकर लोकतंत्र व समाज में बुरा असर पडने के कारण डूंडने पड रहे हैं ।
न्यायाधीशों से क्यों उम्मीद हैं – 
मुख्य न्यायाधीश यू .यू .ललित का अल्प समय वाला कार्यकाल पूरा होने आया हैं । इस मामले पर भी यह उनकी आखरी सुनवाई होगी | माननीय राज्यसभा की सदस्यता से बडा उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश का संवैधानिक पद बडा होता हैं व कार्यपालिका और न्यायपालिका के मध्य के फासले को स्पष्ट कर हमेशा के झगडें को खत्म करना चाहेंगे । दूसरे मामले में न्यायाधीश के.एम.जोसेफ हैं जिन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहते हुए वहां के राष्ट्रपति शासन को हटाया और सच का आधार बनाया कि राष्ट्रपति कोई राजा नहीं हैं । इनकी लोकतंत्र पर स्पष्ट ज्ञान को देखते हुए लगता हैं कि परिणाम अवश्य निकलेगा क्योंकि 11 वर्षों के अधिक समय से सच राष्ट्रपति महोदय के पास हैं जो एक व्यक्ति की निरसता से देश का हर नागरिक दुष्परिणाम भोग रहा हैं व दुनिया का सबसे बडा लोकतन्त्र बर्बाद हो रहा हैं ।

चट मया इगास राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं 

आर.बी.आई. द्वारा अधिकृत एक मात्र स्थान देश विदेश में बैंकों से कम दर पर रुपये मंगाने भेजने के लिए

विनोद गुसांई

DOON FOREX PVT. LTD.(FOREIGN EXCHANGE)

18/24 पटेल मार्केट राजपुर रोड़ देहरादून  सम्पर्क करें: 8755441132

इनवर्सल पेट्रोल पम्प के सामने  देहरादून

आगेपढें 

श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन उपलि रमोला मुखमाल गाँव मे 9 नवम्बर 2022  से शुभारंभ।

देहरादून,अभी अभी वट्सप पर मेरे लिए व्यक्तित्व श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में सम्लित होने का कार्ड  भाई श्रीमान राकेश राणा जिलाअध्यक्ष टिहरी गढ़वाल कांग्रेस कमेटी का प्राप्त हुआ  । पित्रों के निमित्त  धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन  9से 15 नवंबर तक होना है । श्रीमद्भागवत नाम से ही मन मे भगवान एवं मानव के प्रति प्रेम की भावना का विकास होता है।सपरिवार उनको  पुण्य  कार्यक्रम कराने के लिए हृदय की गहराइयों से साधुवाद भगवान सेम नागराजा से आयोजन के सफलता की कामना करते हैं।कल युग में प्रभु के नाम का सुमिरन करने से  भविष्य का मार्ग प्रसस्त होता है। इस पुण्य अबसर पर सभी प्रेमी जनों से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त होता है प्रभु से बिनती है कि  छेत्र में साधु संतो का समागम बना रहे।

 

 

 

 

Next Post

श्री केदारनाथ की चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर में शीतकालीन पूजा के लिए स्थापित हुई

उखीमठ,रुद्रप्रयाग।भगवान श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी चल विग्रह डोली प्रथम पड़ाव रामपुर से मराठा रेजीमेंट के बैंड के भक्तिमय धुनों के साथ  पहुंची। कल 28 अक्टूबर को द्वितीय पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी  भव्य स्वागत के साथ   5 30 पर पहुंच गईथी। रात्री में भजन संध्या का आयोजन भगतों ने […]

You May Like