HTML tutorial

प्रदेश में कार्यदायी संस्थाओं पर शीघ्र होगी नई नीति लागूः राधा रतूडी

Pahado Ki Goonj
देहरादून। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने चमोली जैसे हादसों की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कार्यदायी संस्थाओं की उच्च स्तरीय बैठक कर निर्देश दिये कि सुरक्षा के मानकों के उच्चतम स्तर पर मानदण्डो का पालन करने हेतु सख्त हिदायत देने के साथ ही शीघ्र ही नई नीति लागू होने के सभी संकेत दिये।
मंगलवार को यहां चमोली जैसे हादसों की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रदेश में कार्यरत समस्त कार्यदायी संस्थाओं की एक उच्च स्तरीय बैठक मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में ली। सिविल कॉन्टै्रक्टर्स ही इलैक्ट्रिकल कार्य को करवाते है। बैठक में इस व्यवस्था में परिवर्तन लाने के लिए समस्त कार्यदायी संस्थाओं से सुझाव लिये गए। कार्यदायी संस्थाओं से सुरक्षा मानकों पर चर्चा करते हुए एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने सख्त हिदायत दी कि सुरक्षा मानकों के लिए उच्चतम स्तर के मानदंड हैं, उन मानदण्डों के अनुसार ही उपकरणों का प्रयोग किया जाना चाहिए। बैठक में यह तथ्य भी संज्ञान में आया कि सिविल और इलैक्ट्रिकल वर्क का एक ही एस्टीमेट बन जाने से इलैक्ट्रिकल कॉन्ट्रेक्टर्स जो छोटे ठेकेदार है या अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञ है, उनके कार्य से वंचित होने की भी समस्या आती है। इस व्यवस्था में परिवर्तन से उनकी दक्षताओं का उपयोग भी इलैक्ट्रिकल कार्यो में किया जा सकेगा। एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि जल्द से जल्द प्रदेश में कार्यदायी संस्थाओं के लिए सिविल वर्क एवं इलैक्ट्रिकल वर्क के लिए स्पष्ट अलग अलग व्यवस्था, सुरक्षा मानकों के लिए उच्चतम स्तर के मानदण्डों का पालन, मजदूरों व कार्मिकों के प्रशिक्षण एवं सुरक्षा मानकों के परीक्षण से सम्बन्धित नई नीति तैयार करते हुए उसे समस्त कार्यदायी संस्थाओं पर लागू किया जाने का उच्च स्तरीय निर्णय लिया जाएगा। बैठक में सचिव वी षणमुगम, अपर सचिव जगदीश कांडपाल, थपलियाल तथा विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।आगे पढ़ें महिला की बची जान, तमंचे के साथ पति गिरफ्तार
देहरादून। पत्नी को जान से मारने के लिए तमंचा लेकर घुम रहे व्यक्ति को पुलिस ने महिला के गुहार लगाने पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जुलाईे समय रात्रि पौने ग्यारह बजे 112 कंट्रोल रूम में एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि उसका पति मारपीट कर रहा है और उसको मारने के लिए देसी तमंचा लेकर आया है जैसे ही उक्त सूचना 112 से थाना क्लेमेंट टाउन को प्राप्त हुई तो तत्काल रात्रि अधिकारी थाना मोबाइल एवं चीता मोबाइल के घटनास्थल मोरोवाला पहुंचे तो सूचना देने वाली महिला मौजूद मिली जिसके द्वारा अवगत कराया गया कि उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा है तथा उसके पास एक देसी तमंचा है जिससे वह उसकी हत्या कर सकता है जिस पर तत्काल महिला के पति को पकड़ कर तलाशी ली गई तो उक्त व्यत्तिफ के कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम आबिद पुत्र मकसूद निवासी मोरोवाला क्लेमेंट टाउन बताया। वह पूर्व में बलात्कार व पोस्को में फतेहपुर सहारनपुर से जेल जा चुका है।

आगे पढ़ें 

फोटो डी 8
युवती के कंकाल की शिनाख्त के बाद हत्यारोपी प्रेमी तक पहुंची पुलिस
हरिद्वार। 26 जुलाई को टिबड़ी रोड़ किनारे झाड़ियों में मिले अज्ञात युवती के कंकाल की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने उसके हत्यारोपी पे्रमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद शादीशुदा है जो अपनी प्रेमिका को कहीं और शादी नहीं करने देना चाह रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीती 26 जुलाई को टिबड़ी रोड़ किनारे झाड़ियों के बीच गड्डे में मिला अज्ञात युवती का कंकाल तमाम समाचार पत्रों में सुर्खियां बना था। कंकाल की पहचान न हो पाने पर पुलिस टीम ने आसपास के थानों से दर्ज की गई गुमशुदगियों का मिलान किया गया लेकिन डाटा मैच न होने के कारण शव की पहचान एक मुश्किल टास्क साबित हो रहा था। बताया कि 30 जुलाई को रामप्रसाद पुत्र सलेखू हाल निवासी रावली महदूद द्वारा थाना सिड़कुल में जाकर अपनी पुत्री रवीना के दिनांक 11 जुलाई सेे लापता होने एवं आस पड़ोस व मूल पते कीरतपुर बिजनौर में तलाश करने के बाद भी न मिलने की जानकारी देते हुए गुमशुदगी दर्ज करायी गई।
जांच में जुटी कोतवाली रानीपुर, थाना सिड़कुल व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने मृतका के पुराने सिम की सीडीआर से सामने आए तमाम किरदारों से अनेक दौर की पूछताछ के पश्चात सिड़कुल की एक कम्पनी में बतौर सुपरवाईजर काम कर रहे मृतका के प्रेमी पुनीत निवासी धामपुर बिजनौर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने ही मृतका की हत्या की थी। जिसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा मृतका के विभिन्न पहचान पत्र भी बरामद किये गए। आरोपी ने बताया कि मृतका व उसके बीच बीते कई वर्षों से प्रेम सम्बन्ध थे किन्तु अलग अलग समुदाय से ताल्लुक रखने के कारण परिजन दोनों के विवाह के लिए राजी नही थे। रिश्ता न हो पाने पर आरोपी पुनीत ने फरवरी माह में किसी अन्य युवती से शादी कर ली थी और मृतका रवीना की भी सगाई हो चुकी थी किन्तु शादी के बाद भी आरोपी पुनीत मृतका को कहीं और शादी करने से मना करते हुए प्रेम सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। दबाव से तंग आकर मृतका द्वारा पुराना सिम बदलने तथा नया सिम चलाने पर उसने तैश में आकर रवीना की सुनसान जगह ले जाकर हत्या कर दी थी। बहरहाल पुलिस ने हत्यारोपी पे्रमी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।आगे पढ़ें 

फोओ डी 7
हाथीबड़कला में हुई महिला की हत्या का खुलासा,सफाई कर्मी ने ही की थी दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या
देहरादून। पुलिस ने हाथीबड़कला में महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है।  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतका नशे की आदि थी। आरोपी के पास भी वह नशा करने आई थी। आरोपी ने नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी।  पुलिस ने मृतका के शव को परिजनों को सौंप दिया है।  इस घटना के खुलासे को लेकर आयोजित  प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपित ने पहले बेरहमी से महिला की हत्या की, उसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म किया।
घटना को सड़क हादसे से जोड़ने के लिए महिला का शव सड़क किनारे फेंक दिया। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद होने के बाद पुलिस ने आरोपित राजेश निवासी कैनल रोड बॉडीघाट राजपुर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक महिला डीएल रोड नालापानी क्षेत्र की रहने वाली थी, जिसका एक बेटा भी है और उसका पति ध्याडी मजदूरी करता है। महिला नशे की आदि थी और आरोपित के साथ शराब पीने के लिए आरोपित के कमरे में गई थी। उल्लेखनीय है कि गत दिवस पुलिस को सूचना मिली कि हाथीबडकला में कूडेदान के पास एक महिला का शव पडा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने हत्या के मामले में शव मिलने वाली जगह के पास सुलभ शौचालय में काम करने वाले राजेश नामक युवक को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसने ही महिला की हत्या की थी। उसने बताया कि उसने महिला के साथ बैठकर शराब पी और उसके साथ उसके साथ दुराचार कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त करायी तो महिला की शिनाख्त डीएल रोड निवासी के रूप में हुई। महिला के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी कई-कई दिनों के लिए घर से चली जाती थी तथा बाद में वापस आ जाती थी। पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

आगे पढ़ें 

दुकान के विवाद में दो पक्षों में चले पत्थर


मंगलौर। एक ही समुदाय के दो पक्षों में दुकान के विवाद को लेकर गाली-गलौज के बाद पथराव हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को तितर-बितर किया। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला किला निवासी कुरेशी समाज के दो पक्षों के बीच एक दुकान को लेकर दुकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मकान के पास पहुंचकर गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर मौके से लोगों को तितर-बितर किया। इस घटना में 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

आगे पढ़ें 

फोटो डी 6
हरिद्वार नगर निगम में बवाल,कार्यालय छोड़कर भागे नगर आयुक्त
हरिद्वार। लंबित वेतन के भुगतान और काम पर वापस रखने की मांग को लेकर मंगलवार को हरिद्वार नगर निगम में बवाल हो गया। बवाल इतना बढ गया कि नगर आयुक्त कार्यालय छोड़कर भाग खडे हुए। सफाई कर्मी अब भी अपनी मांग पर अड़े हुए है।
 मंगलवार को नगर आयुक्त से वार्ता के लिए पहुंचे सफाई कर्मियों और पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया खेवड़िया के साथ सुरक्षाकर्मी ने धक्का-मुक्की कर दी। इससे गुस्साए सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त का घेराव करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
सफाई कर्मी बेहद उग्र हो गए तो माहौल बिगड़ता देख नगर आयुक्त कार्यालय को छोड़कर भाग खड़े हुए। आरोप है कि नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को काम पर वापस न लेने की धमकी तक दे डाली। नगर आयुक्त के वाहन के पीछे भी सफाई कर्मी नारेबाजी करते रहे। इस मामले में उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि नगर आयुक्त को सफाई कर्मियों को समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त भाजपा के हाथों की कठपुतली बने हुए। उन्हे अपनी गतिविधियों का निष्पक्ष्ता के साथ अंजाम देना चाहिए। नगर निगम में स्थानीय सफाई कर्मियों को ही रोजगार दिए जाने के मामले में प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

आगे पढ़ें 

महिला गंगा में बही, लापता

देहरादून। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रातंर्गत मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान गुजरात निवासी एक महिला गंगा में बह गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में महिला की तलाश शुरू कर दी। जिसका फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह गुजरात के पर्यटकों का एक दल लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रांतर्गत मस्तराम घाट पर नहाने के लिए पहुंचा। इस दौरान नीलू बेन नाम की एक महिला नहाने के दौरान अचानक गंगा में बह गई। नजारा देख अन्य साथियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मस्तराम घाट पर पहुंची। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु किया।

फिलहाल गंगा में नीलू बेन का कुछ पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि नीलू बेन अहमदाबाद की रहने वाली हैं। एसडीआरएफ की टीम मस्तराम घाट से बैराज जलाशय की ओर गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है। डीप डाइपिंग टीम भी कांटे डालकर महिला को सर्च करने की कोशिश में लगी है। महिला के साथियों ने बताया कि अचानक डिसबैलेंस होने की वजह से महिला गंगा में बही है।
आगे पढ़ें 

 नदी में छलांग लगाकर दी जान


 बागेश्वर। एक व्यक्ति ने विकास भवन के समीप पुल से नदी में छलांग लगा दी । सूचना मिलने के पर रेस्क्यू टीम ने अभियान चलाकर मृतक का शव बरामद किया। शव का पंचयातनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार भिटालगांव निवासी रघुवीर सिंह बिष्ट ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने की सूचना मिलते ही जल पुलिस, फायर की टीम व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी खोजबीन शुरू की गयी। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम द्वारा अग्निकुण्ड से लगभग 200 मीटर आगे से रघुवीर सिंह बिष्ट (पूर्व सीआरपीएफ जवान 72 साल) की बॉडी रिकवर की गई। सीओ अंकित कंडारी द्वारा बताया गया की अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चला पाया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, शव का पंचायतनामा भर पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की जा रही है।आगे पढ़ें 

पहाड़ की बेटी ने पीएम को पत्र लिखकर  स्वास्थ्य सेवाओं की खोली कलई
पूछा ऐसे एम्स का क्या करें जहां सीटी स्कैन तक की सुविधा न मिले
देहरादून। उत्तराखंड राज्य को बने दो दशक का समय हो चुका है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाना है। लेकिन इस सर्वोत्तम राज्य में जन सेवाओं और सुविधाओं की क्या स्थिति है? इसकी जमीनी तस्वीर हमें आए दिन टीवी चैनलों और अखबारों में आने वाली खबरों से मिलती रहती है जब हम किसी बीमार को डोली में ले जाते लोगों और लकड़ी से बनाए गये खतरनाक पुलों से स्कूली बच्चों को उफनती नदियों को पार करते देखते हैं। राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर पौड़ी की एक बेटी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक खुला पत्र लिखकर सरकारी दावों की धज्जियां उड़ा दी है। देखना यह है कि सबको मन की बात सुनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी अब इस पहाड़ की बेटी के दर्द पर कितना मरहम लगा पाते हैं।
जनपद पौड़ी के गांव चोपड़ा की 15 वर्षीय आयुषी सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे खत में कहा है कि 31 जुलाई को उसके भाई अर्पित को पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली लग गई जिसे उपचार के लिए पहले पौड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज जो 30 किलोमीटर दूर है की बजाय 130 किलोमीटर दूर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। परिजन रात 3ः30 बजे उसे लेकर ऋषिकेश ऐम्स पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें सीटी स्कैन मशीन खराब होने का हवाला देकर एक निजी अस्पताल भेज दिया। जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना एमएलसी के सीटी स्कैन करने से इंकार कर दिया गया। थक हार कर परिजन अर्पित को लेकर फिर ऋषिकेश एम्स पहुंचे और अब अल्ट्रासाउंड तथा एक्सकृरे के सहारे ही उसके भाई का उपचार किया जा रहा है।
इस बेटी ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि आपने एम्स तो बना दिए लेकिन जब इन मेडिकल कॉलेजों में सिटी स्कैन तक की सुविधा नहीं है तो ऐसी स्वास्थ्य सेवाओं व एम्स का क्या फायदा है। जब निजी अस्पतालों से ही इलाज कराना मजबूरी हो। पीएम को लिखे खत पर स्वास्थ्य मंत्री को भी गौर करने की जरूरत है।आगे पढ़ें 

केन्द्र ने उत्तराखण्ड के लिए 951 करोड़ रूपये की विशेष सहायता स्वीकृत की

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त

48 योजनाओं के लिए स्वीकृत हुई विशेष सहायता

देहरादून। वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूंजीगत निवेश 2023/24 के अन्तर्गत उत्तराखण्ड को विशेष सहायता (ऋण) के लिए 951 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य को प्रदान की गई इस विशेष सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया गया है।
वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिन महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए 2023/24 के लिए राज्य को विशेष सहायता स्वीकृत की गई है, उनमें जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की सुविधा के लिए 110 करोड़ रूपये, नैनीताल में मॉडल कॉलेज अपग्रेडेशन के लिए 61 करोड़ रूपये, 500 बेड के दून मेडिकल कॉलेज के लिए 60 करोड़ एवं दून मेडिकल कॉलेज कैम्पस के लिए 33.98 करोड़ रूपये की विशेष सहायता प्रदान की गई है। पीएमजीएसवाई स्टेट शेयर के लिए 56 करोड़ रूपये, रूड़कीकृदेवबंद रेल लाईन के लिए 55 करोड़ रूपये, सहसपुर में स्किल हब के लिए 25.91 करोड़ रूपये, फार्म मशीनरी बैंक के लिए 25 करोड़ रूपये, टनकपुर आईएसबीटी के लिए 25 करोड़ रूपये, देहरादून में बस डिपो/वर्कशाप के लिए 25 करोड़ रूपये एवं अल्मोड़ा सीवरेज स्कीम के लिए 20.16 करोड़ की विशेष सहायता प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं में भी विशेष सहायता के तहत भारत सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत की गई है।आगे पढ़ें 

पुलिस पर की फायरिंग के पांच आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार
रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस को बंद पड़ी फैक्ट्री से लोहा समेत अन्य सामान चोरी कर ले जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने मौके पर बदमाशों को ललकारा। इस बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने किसी तरह घेराबंदी कर पांच बदमाशों को पकड़ लिया।
  पुलिस के मुताबिक सूदखोरी के आरोप में जेल गए  चिराग अग्रवाल व उसके पिता अजय अग्रवाल की शह पर बंद पड़ी फैक्ट्री से लोहा काट कर बदमाश लेकर जा रहे।  पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलाह बरामद किए। पुलिस ने बदमाशों सहित फैक्ट्री स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है।
सोमवार की रात थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को पिपलिया स्थित बंद पड़ी सूदखोर चिराग अग्रवाल व अजय अग्रवाल की पेपर मिल में बदमाशों के मशीने व लोहा काट कर ले जाने की सूचना मिली। इस पर वह पुलिस टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। बदमाशों की कई राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मोहम्मद जाकिर, वसीम निवासी वार्ड नंबर 15 किच्छा, भूरा निवासी वार्ड 12 किच्छा, चमन बाबू  निवासी रायनवादा थाना बहेडी जिला बरेली, राघवेन्द्र कुमार गंगवार निवासी गिद्धपुरी थाना किच्छा बताया। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस सहित तीन चाकू बरामद किए। मिल से काट ट्रक नंबर यूके 06 सीबी-3439 के अन्दर लगभग 5 टन कटे हुए लोहे की चादरे व मशीने बरामद हुई।
   पुलिस पूछताछ में आरोपी चमन बाबू ने बताया चिराग अग्रवाल व उसके पिता अजय अग्रवाल की पिछले आठ वर्ष से बंद पडी  फैक्ट्री को बैक ने कुर्क कर दिया था। वह अजय अग्रवाल व चिराग अग्रवाल के कहने पर ही बंद फैक्ट्री से लोहा कटवाकर शमशाद डीलर के माध्यम से सरिया फैक्ट्री लालपुर मे यह माल ले जाते है। चिराग  के सूदखोरी के मामले मे ट्राजिट कैंप से जेल जाने के बाद वह उसके पिता अजय अग्रवाल के कहने पर कहते है। पुलिस को यह भी बताया कि बरामद हथियार भी जेल जाने से पहले चिराग अग्रवाल ने लाकर दिये थे। पुलिस  ने बदमाशों समेत बाप बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है।आगे पढ़ें 

एसएसपी ने किया मॉर्डन फिटनेस सेंटर का उद्घाटन


रुद्रपुदर। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सोमवार को पुलिस लाइन रुद्रपुर में मॉर्डन फिटनेस सेंटर का फीता काट कर उद्धघाटन किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद पुलिस के शारीरिक एवम मानसिक दक्षता को बढ़ाने के लिए मॉर्डन जिम सीएसआईआर स्कीम के अंतर्गत बनवाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में पुलिस को फिटनेस पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है। इसलिए पुलिस लाइन रुद्रपुर में पुलिस कर्मियों और पुलिस परिवार की फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए मॉर्डन फिटनेस सेंटर को खोला गया है। फिटनेस सेंटर जिम में सबसे अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। जिनमे ट्रेडमिल, फिटनैस साइकिल, एलिप्टिक ट्रेनर, क्रॉस ट्रेनर मल्टी स्टेशन ट्रेनर, मॉडर्न डम्बल वेट आदि अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई। इस दौरान एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल समेत अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

आगे पढ़ें 

स्टेडियम में आठ से 22 अगस्त तक होंगे ट्रायल
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत आठ से 14 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के चयन ट्रॉयल की तिथि घोषित कर दी गई है। यह जानकारी प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी ने दी।
   उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में होने वाले ट्रायल के लिए सात अगस्त को जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी स्पोट्र्स स्टेडियम परिसर में पंजीकरण होंगे जबकि चयन प्रक्रिया गौलापार स्पोट्र्स स्टेडियम में पूरी होगी। प्रत्येक आयु वर्ग में दो-दो बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा। इसके तहत आठ अगस्त को वार्ड-एक से 12 तक, अगले दिन वार्ड-13 से 24, 10 अगस्त को वार्ड-25 से 26, 11 अगस्त को वार्ड-37 से 48 तथा 12 को वार्ड-49 से 60 तक चयन प्रक्रिया होगी। इसमें चयनित प्रतिभागी 13 अगस्त को अंतिम चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। खेल विभाग के अनुसार जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया के लिए 16 अगस्त को गौलापार के अंतर्राष्टड्ढ्रीय स्टेडियम में पंजीकरण होंगे और चयन प्रक्रिया भी यहीं होगी। इसके तहत 17 अगस्त को आठ से नौ वर्ष आयु वर्ग, 18 को नौ से 10, 19 को 10 से 11, 20 को 11 से 12, 21 को 12 से 13 व 22 अगस्त को 13 से 14 आयु वर्ग के प्रतिभागियों का ट्रायल लिया जाएगा।

आगे पढ़ें 

तीन लोगों से लाखों की ठगी
हल्द्वानी। साइबर ठगों ने तीन लोगों से लाखों की ठगी कर ली। पीडितों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।   पुलिस को सौंपी तहरीर में कन्हैया कुटीर काठगोदाम निवासी महेश कुमार अग्रवाल पुत्र देवेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा है कि उसे बीती 28 जुलाई को एक फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसीपी राम पांडे बताया और कहा कि उसका एक एमएमएस बनाया गया है। यदि उसने पैसे नहीं दिए तो एमएमएस को यूट्यूब पर वायरल कर दिया जाएगा। इस पर उसने फोन करने वाले सख्श के बताये बैंक खाते में अलग-अलग किश्तों में करीब 5.19 लाख की रकम डाल दी। लेकिन आरोपी इसके बाद भी डरा.धमका कर उससे पैसों की डिमांड कर रहे हैं।
इस पर पीडित ने पुलिस की शरण ली है। वहीं दूसरे मामले में एयरटेल कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर युवक से हजारों की ठगी कर ली गई। शीशमहल काठगोदाम निवासी नितिन पालीवाल का कहना है कि उसने अपने एयरटेल के नंबर में 118 रूपये का रिचार्ज किया। यह पैसा उसके बैंक खाते से तो कट गयाए लेकिन रिचार्ज नहीं हुआ। इस पर उसने कस्टमर केयर अधिकारी से बात की तो उससे बैंक खाते की जानकारी ले ली गई। इसके बाद अलग.अलग किश्तों में उसके बैंक खाते से 33 हजार की रकम कट गई। इसके बाद उसने जब उक्त नंबर पर पुनरू संपर्क साधने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ निकला। इस पर उसे ठगे जाने का आभास हुआ। जबकि तीसरी घटना में कुसुमखेड़ा निवासी राहुल पांडे ने शिकायत दर्ज कराई है। कहा है कि उसके साथ ऑनलाइन टेलेग्राम ऐप के माध्यम से 4ण्81 लाख की धोखाधड़ी की गई है। पीडि़तों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हल्द्वानी। साइबर ठगों ने तीन लोगों से लाखों की ठगी कर ली। पीडितों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।   पुलिस को सौंपी तहरीर में कन्हैया कुटीर काठगोदाम निवासी महेश कुमार अग्रवाल पुत्र देवेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा है कि उसे बीती 28 जुलाई को एक फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसीपी राम पांडे बताया और कहा कि उसका एक एमएमएस बनाया गया है। यदि उसने पैसे नहीं दिए तो एमएमएस को यूट्यूब पर वायरल कर दिया जाएगा। इस पर उसने फोन करने वाले सख्श के बताये बैंक खाते में अलग-अलग किश्तों में करीब 5.19 लाख की रकम डाल दी। लेकिन आरोपी इसके बाद भी डरा-धमका कर उससे पैसों की डिमांड कर रहे हैं।
इस पर पीडित ने पुलिस की शरण ली है। वहीं दूसरे मामले में एयरटेल कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर युवक से हजारों की ठगी कर ली गई। शीशमहल काठगोदाम निवासी नितिन पालीवाल का कहना है कि उसने अपने एयरटेल के नंबर में 118 रूपये का रिचार्ज किया। यह पैसा उसके बैंक खाते से तो कट गयाए लेकिन रिचार्ज नहीं हुआ। इस पर उसने कस्टमर केयर अधिकारी से बात की तो उससे बैंक खाते की जानकारी ले ली गई। इसके बाद अलग.अलग किश्तों में उसके बैंक खाते से 33 हजार की रकम कट गई। इसके बाद उसने जब उक्त नंबर पर पुनः संपर्क साधने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ निकला। इस पर उसे ठगे जाने का आभास हुआ। जबकि तीसरी घटना में कुसुमखेड़ा निवासी राहुल पांडे ने शिकायत दर्ज कराई है। कहा है कि उसके साथ ऑनलाइन टेलेग्राम ऐप के माध्यम से 4.81 लाख की धोखाधड़ी की गई है। पीडितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आगे पढ़ें 

फोटो डी 2
गरीब बच्चों को दाखिला दिलाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे शिक्षाधिकारी
हल्द्वानी। तहसील दिवस में सीवर लाइन निर्माण, स्ट्रीट लाइट, गरीब बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश दिलाने जैसी मांगें उठाई गईं। इस दौरान फरियादियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपे।
कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में तमाम लोग मंगलवार को तहसील दिवस में पहुंचे और एसडीएम मनीष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने राजपुरा में सीवर लाइन का निर्माण, शहर में आवारा पशुओं से निजात दिलाने, राजेंद्रनगर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराने, मच्छरों से निजात को फॉगिंग कराने, राशन कार्ड बनाने में य जाति, आप्रमाण पत्रों की अनिवार्यता खत्म करनेे जैसी मांगें उठाईं। इस बीच साहू ने बताया कि कुछ समस्याओं को सालों से तहसील दिवस में उठाया जा रहा है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इधर इंदिरानगर के तमाम लोगों ने पूर्व सभासद शकील सलमानी के नेतृत्व में तहसील दिवस में पहुंच समस्याएं उठाईं। इस दौरान पूर्व सभासद सलमानी ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सरकार एक ओर तो गरीब व अनपढ़ बच्चों को शिक्षित करने के लिए योजनाएं चला रही हैं लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसे बच्चों को प्रवेश देने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। सलमानी ने बताया कि उनके वार्ड क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक ऐसे बच्चे चिह्निड्ढत किये गये थे, उनके दाखिले के लिए जब खंड शिक्षाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने टीसी की मांग की, ऐसे में जब बच्चे अनपढ़ हैं तो टीसी कहां से लाएंगे। इस दौरान इंदिरानगर के लोगों ने कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

आगे पढ़ें 

रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा ट्रक, चालक लापता

नैनीताल। देर रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन चालक को कुछ पता नहीं चल सका। चालक की तलाश में रेस्क्यू आपरेशन जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के गरमपानी से अल्मोड़ा जाने वाले दिल्ली-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग एक्सटेंशन में सुयालबाड़ी के पास कत्यागाड़ पुल से देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि ट्रक, निर्माण सामग्री लेकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा था, इस दौरान अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल का एक हिस्सा तोड़ते हुए नदी में पलट गया। मामले में राहगीरों ने इसकी सूचना क्वारब चैकी को दी। आनन-फानन में क्वारब चैकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाशी ली। जिसमें चालक का कोई पता नहीं चल पाया, जिसके बाद चैकी पुलिस ने पोकलैंड मशीन मंगवाकर चालक की तलाश शुरू की। लेकिन एक घण्टे के प्रयास के बावजूद चालक का कोई पता नहीं चल सका था। इसके बाद मंगलवार को भी पुलिस ने रैस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा गया है।

आगे पढ़ें 

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, तीन घायल
हरिद्वार। सोमवार देर रात एक कार के टै्रक्टर ट्राली में टकरा जाने से जहंा एक छात्र की मौत हो गयी। वहीं तीन अन्य छात्र गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहंा घायल छात्रों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात गुरुकुल कांगड़ी विश्वविघालय में बीएएमएस चतुर्थ वर्ष के छात्र हिमांशु मेहर निवासी लामाचैड़ हल्द्वानी, दिग्विजय सिंह निवासी बड़कोट उत्तरकाशी, सुधांशु कुमार निवासी ग्राम विजय नगला, नूरपुर बिजनौर और कुलदीप कुमार निवासी नयाली काशीपुर, जिला सहारनपुर से कार द्वारा बहादराबाद की तरफ से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह लोग ज्वालापुर क्षेत्र में हरिलोक तिराहे के पास पहुंचे तो उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई और फिर एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस दौरान कार का आधा हिस्सा ट्राली के नीचे घुस गया। चीख-पुकार सुनकर राहगीर रुक गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर से छात्रों को बाहर निकाला। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हिमांशु मेहर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन छात्र घायल है। घटना के समय छात्र नशे में थे। जिसमें दिग्विजय सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।

Next Post

जिलाधिकारी ने विशेष शिविर में अविवादित विरासतन मामलों का निस्तारण, अविवादित दाखिला खारिज के साथ ही पेंशन, प्रमाण पत्र का निस्तारण किया

    जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका तहसील दिवस पर तहसील सदर में कैम्प आयोजित करते हुए अविवादित विरासतन मामलों के निस्तारण के निर्देश के क्रम में आज तहसील सदर में तहसील दिवस/ विशेष शिविर आयोजित करते हुए अविवादित विरासतन मामलों का निस्तारण, अविवादित दाखिला खारिज के साथ ही जनमानस की पेंशन, […]

You May Like