HTML tutorial

न्यू होली लाइफ इंटर कॉलेज में पुलिस द्वारा किया गया छात्र/छात्राओं को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरुक ।

Pahado Ki Goonj

न्यू होली लाइफ इंटर कॉलेज में पुलिस द्वारा किया गया छात्र/छात्राओं को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरुक ।।

बडकोट

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में आमजन/छात्र/छात्राओं को जागरुक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बृहस्पति वार को ओशिन जोशी,पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) एवं अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक बडकोट के नेतृत्व में बड़कोट पुलिस द्वारा न्यू होली लाइफ इंटर कॉलेज बडकोट में* में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उनके द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को *कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन करने ( मास्क पहनने, अच्छी तरह से हाथ धोने,सैनिटाईज करने व नियमित दूरी का पालन करने), यातायात नियमों का पालन करने तथा नशे के दुष्परिणामों* के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा साथ ही सभी को अपने गांव/परिवारों में भी इन नियमों के पालन करने हेतु अवगत कराया गया तथा जिनके पास मास्क नही थे उन्हें मास्क भी वितरित किये गये।

Next Post

आंवला खरीदने के नाम पर साढ़े पांच लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। एक फर्म से सूखा आवंला खरीदने के नाम पर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित फर्म मालिक की तहरीर पर ट्रांजिट कैंप पुलिस ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के पर्चेज हेड और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर […]

You May Like