उल्लास से भरे भक्ति भावना से छट पूजा नहाय खाय साथ प्रारम्भ होगई यह त्योहारसूर्यदेव की छोटी बहन माँ छठ को प्रसन्न करने और भगवान सूर्यदेव का आशीर्वाद लेने के लिए माँ छठ की पूजा और भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के त्योहार छठ महापर्व की सभी बर्ग के लोग बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश में विशेष तौर से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने वाले छठ पर्व की तैयारी होगई । अब उत्तराखंड राज्य मनाने के बाद राज नेताओं ने वोट के लिये इसका बड़े पैमाने पर मनाने का रूप दिया है। इससे आपसी सद्भावना बनाने के लिये यह पर्व उत्तराखंड में दिखता है । देहरादून,रिषीकेश हरिद्वार, कोटद्वार, रामनगर हल्द्वानी ऊधम सिंह नगर में भगवान सूर्यनारायण और छठ माई की कृपा सभी पर बनी रहे।इसमें ब्राह्मण भी छुद्र के पैर छूता है विहारी महा सभा के सतेन्द्र राणा ने बताया कि यह त्योहार भेद भाव को महत्व नही देता है आज छट पूजा का महत्वपूर्ण त्योहार बिहार, पुरबी उत्तरप्रदेश के वाशिन्दों का है।इससे बाजार में काफी भीड़ रही छट पूजा में तमसा नदी के घाट की सफाई के साथ साथ लकड़ी का पुल बनाया जारहा है। चंदन झा सतेंद्र सिंह सुरेन्द्र अग्रवाल रितेश कुमार सुनील ,विनय,सुबोध झा आदि मौजूद
प्रसिद्ध चित्रकार बी०मोहन नेगी नहीं रहे
Thu Oct 26 , 2017