*मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान।*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को इगास पर्व /बूढ़ी दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति एवं परम्परा देवभूमि की पहचान है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की लोक संस्कृति एवं लोक परम्परा उस राज्य की आत्मा होती है, इसमें इगास का पर्व भी शामिल है। हमारे लोक पर्व एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत सामाजिक जीवन में जीवंतता प्रदान करने का कार्य करते हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपनी लोक संस्कृति एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से संपूर्ण देश में सांस्कृतिक विरासत और गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है, उसी तरह उत्तराखंडवासी अपने लोकपर्व इगास को आज बडे़ उत्साह से मना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत काल में पंच प्रण के संकल्पों में से एक संकल्प यह है कि हम अपनी विरासत और संस्कृति पर गर्व करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लोग इगास पर्व पर अपनी परम्पराओं के साथ अपने पैतृक गांवों से भी जुड सके इसके लिये राज्य में इगास पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की परम्परा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति एवं लोक पर्वों से जुड़े इसके भी प्रयास होने चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखण्डवासियों से भी अनुरोध किया कि वे भी अपने लोक पर्व को अपने गांव में मनाने का प्रयास करें तथा प्रदेश के विकास में सहभागी बने। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की भी कामना की है।
जनमानस की समस्या देखने सड़क पर दुपहिया वाहन से निकले डीएम,
महिला सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत शहर जल्द दिखेंगे पिंक बूथ एवं पिंक टायलेट, डीएम ने प्रस्ताव प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।
शहर में सुगम व्यवस्था बनाने हेतु डीएम एवं एसएसपी का संयुक्त निरीक्षण।
आईएसबीटी पर सड़क चौड़ीकरण एवं पार्किंग तथा डेªनेज के लिए डीएम ने एनएच से मांगा प्लान।
रिस्पना, आईएसबीटी, पिं्रस चौक का डेªनेज प्लान तैयार करने को दिया निर्देशित।
नई टेªफिक लाईट हेतु यातयात पुलिस से मांगा प्रस्ताव
देहरादून ।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ आज शहर में जन सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से दुपहिया वाहन से शहर का संयुक्त रूप से द्धितीय निरीक्षण किया। राजपुर रोड से घंटाघर होते हुए एमकेपी चौक, आराघर, रिस्पना पुल, कारगी चौक, आईएसबीटी,लालपुल, सहारनपुर चौक होते हुए प्रिंस चौक तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला सुरक्षा के दृष्टिगत पिंक बूथ, पिंक टॉयलेट की संभावना, अतिक्रमण, पार्किंग, चौराहा का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण, यातायात व्यवस्था, सड़क, ड्रेनेज, आदि समुचित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने गांधी पार्क, एमकेपी चौक एवं लालपुल पर पिंक बूथ तथा लालपुल के समीप पुलिस बूथ पर पिंक टायलेट के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, साथ जिन स्थानों पर यातायात लाईट मरम्मत होनी है तथा जिन चौराहों पर लाईट लगाने की आवश्यकता है के प्रस्ताव पुलिस विभाग से मांगे। जिलाधिकारी ने रिस्पना पुल, आईएसबीटी एवं प्रिंस चौक पर बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को लेकर एनएच, लोनिवि एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आख्या सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने आईएसबीटी चौक पर सड़क का चौड़ीकरण के साथ ही जलभराव से निपटने हेतु प्लान के साथ एनएच एवं लोनिवि के अधिकारियों को प्लान तैयार करते हुए अगले मानसून से पहले व्यवस्थाए दूरस्थ करने के निर्देश दिए। साथ आईएसबीटी में जहां सड़क चौड़ीकरण करना है वहां पर भूमि अधिग्रहण कर सड़क का चौड़ीकरण प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, एसपी यातायात मुकेश कुमार, सहित लोनिव, एनएच आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
UNESCO मुख्यालय में ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन: बौद्ध शिक्षाओं के माध्यम से वैश्विक सद्भाव का मार्ग प्रशस्त
पेरिस, UNESCO मुख्यालय — विश्व बौद्ध संघ और UNESCO पीस चेयर्स के सहयोग से पेरिस के UNESCO मुख्यालय में आयोजित ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन में विश्व के आध्यात्मिक नेताओं, विद्वानों और शांति समर्थकों ने भाग लिया। इस महत्वपूर्ण आयोजन ने वैश्विक शांति को बनाए रखने में बौद्ध शिक्षाओं की प्रासंगिकता को रेखांकित किया, जो करुणा, समझ और एकता के सिद्धांतों पर आधारित है।
इस अवसर पर विश्व थेरवाद बौद्ध केंद्र, देहरादून के अध्यक्ष और भारत सरकार के सलाहकार डॉ. एम.के. ओटानी ने मुख्य भाषण दिया। उन्होंने अपने संबोधन में बौद्ध धर्म की सार्वभौमिक शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत में उत्पन्न तथागत बुद्ध की शिक्षाएं सांस्कृतिक सीमाओं से परे हैं और आज भी राष्ट्रों के बीच सद्भावना और शांति स्थापित करने के लिए मार्ग प्रशस्त करती हैं।
डॉ. ओटानी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हाल ही में पाली भाषा को भारत में शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर विशेष रूप से जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय केवल भाषा संरक्षण का कार्य नहीं है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक धरोहर और बौद्ध परंपरा के प्रति सम्मान का प्रतीक है। पाली भाषा, जो बौद्ध धर्मग्रंथों और शिक्षाओं का मूल आधार है, को शास्त्रीय दर्जा देकर भारत ने बौद्ध धर्म के ऐतिहासिक महत्व को सम्मानित किया है और उन देशों के बीच साझा समझ और आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया है जिन पर बौद्ध परंपरा का प्रभाव है। इस पहल से बुद्ध की शिक्षाओं को उनकी मूल भाषा में समझने का अवसर मिलेगा, जो आने वाली पीढ़ियों को करुणा और अहिंसा के बौद्ध सिद्धांतों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी की इस दूरदर्शी सोच की सराहना करते हुए, डॉ. ओटानी ने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने बौद्ध धर्म के इस शांति और सहिष्णुता के संदेश को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के समर्पण की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री का यह प्रयास न केवल भारत के सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देता है बल्कि विभिन्न देशों के बीच सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक सेतु भी निर्मित करता है। डॉ. ओटानी ने इस बात पर विश्वास व्यक्त किया कि पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने जैसे प्रयासों से प्रधानमंत्री मोदी बुद्ध की शिक्षाओं को वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने और शांति की नींव को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
यह सम्मेलन बौद्ध परंपराओं के विभिन्न प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाया, जो शांति, करुणा और एकता के सिद्धांतों के प्रति समर्पित थे। UNESCO में यह ऐतिहासिक आयोजन न केवल बौद्ध धर्म की प्रासंगिकता को पुनर्स्थापित करता है, बल्कि वैश्विक शांति और सद्भाव के क्षेत्र में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका को भी प्रदर्शित करता है। इस सम्मेलन के माध्यम से बौद्ध धर्म की शिक्षाओं द्वारा एक शांतिपूर्ण और समृद्ध विश्व के निर्माण का आह्वान किया गया है, जो करुणा और आपसी सम्मान के सिद्धांतों से समृद्ध है।
भिक्षावृत्ति करते पाए जाने पर बल्लुपुर चौक से 03 तथा आईएसबीटी से 01 बच्चे को रेस्क्ूय किया गया।
देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में भिक्षावृत्ति लिप्त बच्चों को निरंतर रैस्क्यू किया जा रहा है। बच्चें भिक्षावृत्ति करते न दिखे इसके लिए पूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं, जब तक नए वाहन नही मिल जाते हैं तब तक व्यवस्था के तहत् वाहन से बच्चों का रेस्क्ूय किया जा रहा हैं, तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के अधीन होमगार्ड तैनात किये गए हैं जो भिक्षावृत्ति करते हुए पाए गए बच्चों को रेस्क्यू करते हैं।
आज भिक्षावृत्ति में लिप्त तीन बालिकाओं को बल्लूपुर चौक से चाइल्ड हेल्पलाइन देहरादून,सीडब्लूसी, प्रोबेशन टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों की जीडी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बालिकाओं को बालिका निकेतन में रखवाया गया।
वंही कल शाम आईएसबीटी पुल के नीचे एक बालिका को भिक्षावृत्ति करते हुए पाया गया बालिका को पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन सदस्य टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया है सीडब्लूसी के आदेश नुसार और जीडी करवाकर शिशु निकेतन रखवा दिया गया
*10 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरणों के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार हरिद्वार महोदय द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत जनपद हरिद्वार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना पथरी पुलिस द्वारा दिनांक 08.11.2024 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा जनपद में चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में थानाध्यक्ष पथरी रविंदर कुमार द्वारा पुलिस टीम गठित कि गयी । पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर ग्राम ऐथल से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण बरामद किए व मौके पर 1500 लीटर लाहन को नष्ट किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना पथरी में आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
मंगल सिंह उर्फ मग्गा पुत्र आत्मा सिंह निवासी पीतपुर डेरा थाना लक्सर हरिद्वार
*फरार अभियुक्त का नाम पता*
सतविन्दर सिंह पुत्र मानसिंह निवासी सैनी चक, ऐथल थाना पथरी जनपद हरिद्वार
⏩मु.अ.स.-647/24
धारा – 60(1)/62 आबकारी अधि.
*बरामदगी का विवरण*
अभियुक्त से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण बरामद होना।
*पुलिस टीम*
1- कां 1144 नारायण सिंह
2- कां 534 राकेश नेगी