HTML tutorial

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शिखर

Pahado Ki Goonj
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को शिखर फाॅल (राजपुर), देहरादून से रिस्पना(ऋषिपर्णा) नदी के पुनर्जीवीकरण अभियान का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने देहरादून में ऋषिपर्णा नदी और अल्मोड़ा में कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण का संकल्प लिया है।
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल पर सोमवार को जनपद अल्मोड़ा में जिलाधिकारी श्रीमती इवा आशीष श्रीवास्तव ने ग्रामीण तकनीकी संस्थान परिसर कोसी में कोसी नदी पुनर्जीवीकरण अभियान की शुरूआत की। नदियों का जलस्तर कम होना एक चिंताजनक विषय है, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य की रिस्पना व कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण के अभियान की शुरूआत की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा में प्रतिष्ठित हिमालयन पर्यावरण संस्थान व विवेकानन्द कृषि अनुसंधान है। इन संस्थानों का सहयोग कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए मिलता रहा है। कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। कोसी नदी से लगभग 350 गांव व 190 सब-सेक्टर जुडे है, साथ ही लगभग 25 छोटी-छोटी नदियां इसमें मिलती है। इस अवसर पर आमजन को नदी को पुनर्जीवित करने की शपथ भी दिलाई गयी, साथ ही नदी के किनारे सफाई अभियान चला
Next Post

मुख्यमंत्री ने ऋषिपर्णा नदी के पुनर्जीवीकरण के लिये

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  शिखर फाॅल (राजपुर), देहरादून से ऋषिपर्णा रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऋषिपर्णा नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए शपथ भी दिलायी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने देहरादून में ऋषिपर्णा नदी और अल्मोड़ा […]

You May Like