देहरादून:- राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की, मुख्यसचिव ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारधाम यात्रा मार्ग के जिलाधिकारियों से फीड बैक लिया, चारधाम यात्रा मार्ग के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग चौड़ीकरण कार्य से आवागमन में कोई दिक्कत न हो, साथ ही सर्वे कर अप्रैल के पहले हफ्ते में रिपोर्ट दें कि सड़कें गड्ढामुक्त हो गई हैं। ट्रफिक मूवमेंट सुचारू ढंग से चलने के लायक है, सभी डीएम संबंधित विभागों की टीम बनाकर स्ट्रेच वाइज निगरानी करेंगे, वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीएस ने सभी डीएम को सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर ऐसे स्थानों पर हमेशा मशीनें खड़ी करने के निर्देश दिए ।
चैत्र मास प्रकृति में एक नयी ऊर्जा का संचार करते हैं
Wed Mar 14 , 2018