HTML tutorial

दिवाली पर बदरीनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उद्योगपति मुकेश अंबानी छोटी दिवाली के मौके पर बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने 15 मिनट तक भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की भी पूजा कर आशीर्वाद लिया।
मुकेश अंबानी अकेले ही हेलीकॉप्टर से सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के  मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह नेएवं सदस्यों

ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे पूजा के लिए गए। बदरीनाथ में पूजा के बाद धर्मादिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने उनकी भेंट पूजा का वाचन कर  रावल श्रीईश्वर प्रसाद नम्बूदिरी ने  सुफ़ल  दिया।इसके बाद केदारनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना हो गए। मुकेश अंबानी की भगवान बदरी विशाल में अगाध आस्था है। वे हर साल धाम आकर दर्शन करते हैं। बीते मई में भी वे यहां आए थे और गीता पाठ किया था। यही नहीं बदरी-केदारनाथ में चंदन और केसर के लिए दो करोड़ रुपए बीकेटीसी को भेंट दिए थे। वे हर साल चंदन के लिए रकम भेंट करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बदरी-केदार में चंदन की कमी न हो इसके लिए उन्होंने कर्नाटक में पांच बीघा जमीन पर बदरीश धीरुभाई अंबानी चंदन वाटिका स्थापित करने पर सहमति दी।

आगे VDO में

श्री आदि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के श्रीमद्भागवत के प्रवचन सुनकर  पुण्य प्राप्त करें।

Next Post

त्रिवेन्द्र सरकार की लोकप्रियता के गिरते ग्राफ पर मंथन करेगी भाजपा

देहरादून। उत्तराखंड भाजपा भले ही यह दावा कर रही है कि पंचायत चुनावों में पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन चुनाव के नतीजों ने भाजपा को आत्म समीक्षा करने पर मजबूर कर दिया है। वजह साफ है कि भाजपा इन चुनावों में जीत के लिए जो तैयारी की […]

You May Like