HTML tutorial

जहां मुख्यमंत्री ने बोर्ड भंग किया वहीं तीर्थपुरोहितों का देवस्थानम अधिनियम निरस्त होने तक जारी रहेगा आंदोलन

Pahado Ki Goonj

देहरादून पहाडोंकीगूँज,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को चारधाम देवस्थानम बोर्ड पर त्रिवेंद्र सरकार का फैसला पलट दिया। धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का एलान किया। दो साल पहले त्रिवेंद्र सरकार के समय चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड अस्तित्व में आया था। तीर्थ पुरोहितों, हकहकूकधारियों के विरोध और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बोर्ड को मुद्दा बनाने से सरकार पर दबाव था।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्ष 2019 में श्राइन बोर्ड की तर्ज पर चारधाम देवस्थानम बोर्ड बनाने का फैसला लिया था। तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बावजूद सरकार ने सदन से विधेयक पारित कर अधिनियम बनाया। चारधामों के तीर्थ पुरोहित व हकहकूकधारी आंदोलन पर उतर आए, लेकिन त्रिवेंद्र सरकार अपने फैसले पर अडिग रही।

चारधाम समेत 51 मंदिर थे शामिल
सरकार का तर्क था कि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम समेत 51 मंदिर बोर्ड के अधीन आने से यात्री सुविधाओं के लिए अवस्थापना विकास होगा। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत ने भी जनभावनाओं के अनुरूप देवस्थानम बोर्ड निर्णय लेने की बात कही थी, लेकिन उनके कार्यकाल में देवस्थानम बोर्ड पर सरकार आगे नहीं बढ़ पाई। फिर नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थ पुरोहितों के विरोध को देखते हुए उच्च स्तरीय कमेटी बनाने की घोषणा की।

पूर्व सांसद मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया। इस समिति में चारधामों के तीर्थ पुरोहितों को भी शामिल किया। अब समिति की अंतिम रिपोर्ट का परीक्षण कर मंत्रिमंडलीय उप समिति ने भी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी।

ऋषिकेश। उत्तराखंड सरकार की ओर से देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया गया है, लेकिन चार धाम हक-हकूकधारी महापंचायत तीर्थ पुरोहित समिति ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने साफ किया कि जब तक विधानसभा सत्र में यह अधिनियम खत्म नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उत्तराखंड सरकार ने जैसे ही देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने के साथ अधिनियम को रद किए जाने का एलान किया, वैसे ही उत्तराखंड के चार धाम हक-हकूकधारी महापंचायत, तीर्थ पुरोहित समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि सभी तीर्थ पुरोहित, पंडा पंचायत के साथ उनके आंदोलन से जुड़े सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सरकार के निर्णय को उत्तराखंड के हित में बताया है।उन्होंने साफ किया कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उत्तराखंड की विधानसभा में इस कानून को रद्द किए जाने के लिए प्रस्ताव लाकर इसे निरस्त किए जाने नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि यह जीत सभी संस्थाओं की जीत है और उत्तराखंड को इस काले कानून से निजात मिलेगी। वहीं, श्री जयराम आश्रम में संस्था के अध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने केदार सभा के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हक हकूक धारी और तीर्थ पुरोहितों के इस संघर्ष में संत समाज पूरी तरह से साथ था। सरकार ने सही फैसला लिया है।केदारनाथ महासभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, केदारनाथ सभा के सचिव कुबेरनाथ पोस्ती, तीर्थ पुरोहित सभा के प्रमुख सदस्य राजेश बगवाड़ी ने कहा कि जिस दिन विधानसभा में इसकी घोषणा की जाएगी, उसके बाद चारों धामों में विशाल स्तर पर दिवाली मनाते हुए खुशी का इजहार किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि सरकार ने देर से ही सही सही कदम उठाया है। अगर सरकार समय पर जाग जाती तो तीर्थ पुरोहितों को सड़क पर न उतरना पड़ता। इस दौरान श्री रामायण प्रचार समिति के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री, पार्षद मनीष शर्मा, अभिषेक शर्मा, अशोक रस्तोगी, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

Next Post

11 दिसंबर तक इसके धरती के ऑर्बिट से टकराने की उम्मीद से नासा लगातार इस एस्टेरोइड पर नजर रखे हुए है

अंतरिक्ष से 330 मीटर बड़ा एस्टेरोइड जिसका नाम Nereus रखा गया है, पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. ये एस्टेरोइड एफिल टावर (Asteroid Bigger Than Eiffel Tower) से भी बड़ा है. कहा जा रहा है कि ये एस्टेरोइड 4 मील प्रति सेकंड की रफ़्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा […]

You May Like