गाजियाबाद, देहरादून गौमाता राष्ट्रमाता घोषित हो। सनातन धर्म में धर्म ग्रंथों , देवी भागवत में तीनों देवताओं ब्रह्मा, विष्णु ,महेश पूजने में गाय माता को सभी आराध्या देवताओं ने प्रथम स्थान दिया है गाय की पूजा से सभी देवी-देवताओं पूजा करना माना जाता है ! ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अवि मुक्तेश्वरा नंद सरस्वती 1008 महाराज जी ने देश में जगह जगह भ्रमण कर गाय माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए भ्रमण किया है उन्होंने सरकार से गाय माता को राष्ट्र माता घोषित करने की बात कही है अब 17मार्च दिल्ली रामलीला मैदान में गाय को माता मनाने वालों का सम्मेलन बुलाया है हिन्दू धर्म में गाय को माता मनने वाले जो सच्चे हिन्दू है और धर्म के प्रति जागरूक हैं अपनी आस्था गौमाता पर रखते हैं,
दिल्ली पहुंचे। वहीं असली हिन्दू और निकली हिन्दू होने का पता चल जाएगा, उनका कहना है तिलक धारी, दिखावा करने के लिए भागवा वस्त्र धारण करने या जय श्री राम का उद्घोष करने नक़ली हिन्दू इस आयोजन से दूर ही रहें ! यह संदेश शंकराचार्य जी ने 28 फरवरी 2025 को वैभव पुर गावं मेरठ दिल्ली राष्ट्रीय राज मार्ग 58 स्थित स्थान पर दिया है!