मोबाईल चोरी के मामले में दिल्ली के दो युवको को बड़कोट पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

मोबाईल चोरी के मामले में दिल्ली के दो युवको को बड़कोट पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

महामारी में सबको सुरक्षा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर इतना करे कि सारे देश के लोगों तक 2 दिन में पहुंचे

https://youtu.be/YcOg03b6aps

उत्तरकाशी / बड़कोट ब्यूरो
मंगलवार की देर सायं को वादी अनिल कुमार पुत्र हरि सिंह नि0 वार्ड नं0 04 बड़कोट द्वारा थाना बड़कोट पर आकर *दिल्ली निवासी दो युवको हनी व प्रेम के द्वारा उनके घर से उनके लडके का मोबाईल फोन चोरी करने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दी गयी थी,* जिस पर पुलिस द्वारा उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना बड़कोट पर *380 भादवि* के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया, उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अभियोग की विवेचना *उ0नि0 गम्भीर तोमर* के सुपुर्द की गयी। पुलिस द्वारा *त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 17-18 घण्टे के अंदर आरोपी प्रेम कपूर पुत्र जितेन्द्र कपूर निवासी A-35 चौथी मंजिल आर साईड अमृतपुरी अगधी संतनगर ईस्ट आफ कैलाश दक्षिणी दिल्ली, उम्र-19 वर्ष व अंकुश रावल उर्फ हनी पुत्र अशोक कुमार रावल निवासी उत्तमनगर ईस्ट न्यू दिल्ली हॉल नेहरु कॉलोनी देहरादून, उम्र- 33 वर्ष को आज बुधवार को सुमन ग्रामर स्कूल बडकोट के पास से गिरफ्तार किया गया, उनके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद किया गया। पुछताछ करने पर मालूम हुआ कि *दोनों युवक रिश्तेदारी में बडकोट आये थे, दोनो नशे के आदि हैं, पैसे खत्म हो जाने पर इनके द्वारा मोबाईल चोरी किया गया। बरामद मोबाइल फोन कीमत करीब 22000 रु0 आंकी गयी है
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 गम्भीर तोमर ,कानि0 विरेन्द्र तोमर आदि पुलिसकर्मी शामिल थे ।

Next Post

सी ई ओ बीडी सिंह के प्रति कार्यवाही करना सरकार की देवस्थानम जैसे भूल होगी

बीडी सिंह के प्रति कार्यवाही करना सरकार की देवस्थानम जैसे भूल होगी   https://youtu.be/FBqEt3hgucc ध्यानसे 30 मिनट मन लगा कर सुनियेगा औऱ11 लोगों को अवश्य शेयर कीजिएगा। 11 का बड़ा महत्व खुसहाली के लिए है। 11 गते मंन्गशीर्ष महिने में भगवान श्रीकृष्ण के वहाँ से जनता से विदा लेकर गुप्त […]

You May Like