बडकोट(मदन पैन्यूली)भारत सरकार की एडिफ योजना के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम व समाज कल्याण बिभाग द्वारा तहसील परिसर बड़कोट में दिव्यांग परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया । विधायक केदारसिंह रावत ने दिव्यांग शिविर का शुभारंभ किया, शिविर के माध्यम से डेढ़ सौ मामले पंजीकृत किये गए।जिनमें कुछ मामलों परीक्षण के उपरांत दिव्यांगों को उपकरण उपलब्ध करवाए जाने की संस्तुति दी गई।शिविर में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों की सहायता व कल्याण के लिए बिभिन योजनाएं संचालित की जा रही है।जिनका समाज कल्याण विभाग के द्वारा समय समय पर प्रचार प्रसार करके दिव्यांगों को लाभान्वित किया जाता है।विधायक ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित मुफ्त विधुत संयोजन योजना”” सौभाग्य “‘ रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।नगर पालिका अध्यक्ष बड़कोट श्रीमती अनुपमा रावत ने शिविर के आयोजन के लिए कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर व समाज कल्याण विभाग का आभार व्यक्त किया।शिविर में पिछले छः माह से पेंशन न मिलने के कारण दिव्यांग जनों ने सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया।दिव्यांग परीक्षण व पंजीकरण शिविर में बाल विकास, ग्राम्य विकास व पंचायत राज, चिकित्सा बिभाग, राजस्व विभाग ,विधिक सेवा प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर लोगों को लाभान्वित किया।इस अवसर पर उत्तराखण्ड पर्वतीय दिव्यांग संगठन यमुना घाटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे, तहसीलदार बुद्धि सरियाल,ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रचना बहुगुणा, ज्येष्ठ उप प्रमुख प्रकाश असवाल, श्रीमती विजयलक्ष्मी जोशी,संजय अग्रवाल, त्रेपन असवाल, कमेश रावत, सरदार सिंह चौहान, जयेन्द्र रावत,सहित जनप्रतिनिधि व दिव्यांग जन उपस्थित रहे।