HTML tutorial

आम के बाग में मिला लापता अधेड का शव

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार। जनपद के पथरी थाना क्षेत्र में 27 जून से लापता 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव आम के बाग में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले मंे पुलिस मौत के कारणों की पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नवाब मलिक 27 जून से लापता था। परिजनों ने शिकायत पथरी थाने में दर्ज कराई थी। परिजनों के अनुसार नवाब मलिक अपने पास फोन नहीं रखता था और ज्यादातर सफर पैदल ही तय करता था। इसलिए परिजनों ने नवाब के लापता होने को ज्यादा गंभीरता ने नहीं लिया, लेकिन रविवार सुबह नवाब का शव आम के बाग में मिला। पथरी थाना की पुलिस फिलहाल किसी वारदात से इनकार कर रही है, क्योंकि शव को पास से छाता और आधार कार्ड मिला है। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि नवाब फल आदि बेचने का काम करता था। नवाब को मंडी में कई लोगों से पैसा लेना था। लेकिन बाग पहुंचने पर उसकी अज्ञात कारणों से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक नवाब मलिक ने आम के बाग को ठेके पर रखा था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नवाब फल बेचने का कार्य करता था और बहुत कम ही गाड़ी में बैठता था। पुलिस को अंदेशा है कि रात भी वह कहीं से पैदल ही वापस लौट रहा था।शायद हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई। पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।

 

 

Next Post

केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी से गिरकर बच्चे की मौत

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचौली के पास कंडी से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस बच्चे को एक नेपाली मूल का मजदूर कंडी से जरिए केदारनाथ ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में कंडी से बच्चा 200 मीटर गहरी खाई में गिर […]

You May Like