HTML tutorial

सैन्य शक्ति सम्मेलनः सेना देश का गौरव:सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Pahado Ki Goonj

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारे लिए सैनिक सदैव सर्वोपरी हैं। अगर हम सेना का सम्मान करते हैं तो अपने देश का सम्मान करते हैं। हमारे देश की सेना विशिष्ठ सेना है।शहीद की पत्नी को स्वाती भट्ट को उत्तराखंड सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके साथ मुख्यमंत्री का संबोधन शुरू हुआ। जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया।सैन्य सम्मेलन में मंथन के लिए पहुंचे महानुभावों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अमर उजाला उत्तराखंड के संपादक संजय अभिज्ञान ने स्वागत संबोधन दिया। उन्होंने इस सम्मेलन में अमर उजाला को भागीदार बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद कहा।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कमांडेंट भारतीय सैन्य अकादमी लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा, डिप्टी कमांडर इन चीफ स्ट्रैटजिक फोर्सेज कमांड लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी, केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (रि.), डीजीपी अनिल रतूड़ी ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद लोक कलाकारों द्वारा स्वागत गीत पेश किया गया।सुबह साढ़े 10 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सैन्य सम्मेलन में पहुंचे। कार्यक्रम में कमांडेंट भारतीय सैन्य अकादमी लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा, डिप्टी कमांडर इन चीफ स्ट्रैटजिक फोर्सेज कमांड लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी, केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (रि.), डीजीपी अनिल रतूड़ी भी मौजूद हैं।

Next Post

पूरे कश्मीर को भारत में देख फिर पगलाया पाकिस्तानः भारत के नए नक्शे को किया खारिज

इस्लामाबाद। जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद भारत की ओर से जारी नए राजनीतिक नक्शे को पाकिस्तान ने खारिज कर दिया है। जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को भारत ने 5 अगस्त, 2019 को निष्प्रभावी कर दिया […]

You May Like