HTML tutorial

जिला योजना के अंर्तगत 11 करोड़ से होगा विद्यालयों का सुधारीकरण।

Pahado Ki Goonj

जिला योजना के अंर्तगत होगा 11 करोड़ से होगा विद्यालयों का सुधारीकरण।

उत्तरकाशी ( मदन पैन्यूली)
जिला सेक्टर योजना के अंर्तगत वर्ष 2021-22 में सीमांत जनपद उत्तरकाशी में 11 करोड़ से अधिक की धनराशि से विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के भवन निर्माण, शौचालय निर्माण, विद्युतीकरण, विज्ञान प्रयोगशाला, फर्नीचर, सहित अनेक कार्य किए जाने शामिल है। चरणबद्ध रूप से हर विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत कार्य किये जा रहें है। कार्यदायी संस्थाओं को युद्ध स्तर पर विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण का कार्य चरणबद्ध रूप से किए जा रहे है। वर्तमान में 25 माध्यमिक विद्यालयों यथा रा०इ०काo जोगथ, आराकोट, मंजगांव, खरादी, बनचौरा, रा०बा०इ०का उत्तरकाशी, गढ़ बरसाली, भटवाड़ी, धनारी, मुस्टिकसौड, कमद, श्रीकोट, दोणी, भटवाड़ी, कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी,थाती धनारी, बर्नीगाड, कलोगी, नागथली, ठडियार, बौगां, जुणगा, गडुगाड, गंगटाडी, डुंडा, रा०बा०इ०का० डुण्डा में सुदृढ़ीकरण के कार्य किए जा रहे है।
इसके अतिरिक्त 08 विद्यालय रा० इ०का० जोगथ, आराकोट, खरादी, बनचौरा, भटवाड़ी, रा० कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, जुणगा, गडुगाड में विद्युतीकरण कार्य व 06 विद्यालय रा०उ०मा०वि० सूरी, रा०इ०का० चिन्यालीसौड़, कुथनौर, सरनौल, रौन्तल, जुणगा में कक्षा- कक्षों का निर्माण एवं 13 माध्यमिक विद्यालय रा०इ०का० जोगथ, खरादी, कुथनौर, सरनौल, बनचौरा, जोशियाड़ा, बड़ेथ, कमद, रौन्तल, श्रीकोट, दोणी, जुणगा, गडुगाड में शौचालय निर्माण कार्य किए जा रहे है। रा०इ०का० कामदा, मोल्टाडी, रा०बा०इ०का० चिन्यालीसौड़ में विज्ञान प्रयोगशाला बनायी जा रही है। वहीं रा०इ०का० जोगथ, मंजगांव, खरादी, कुथनौर, सरनौल, बनचौरा, मोल्टाडी, गुन्दियाटगांव, गढबरसाली, रा०इ०का० जोशियाड़ा, मुस्टिसौड, खालसी, कमद, रौन्तल, श्रीकोट, दोणी, सांकरी, रा०बा०इ०का० चिन्यालीसौड़, रा०उ०मा०वि० सूरी, ठडियार, रा०इ०का० जुणगा, गडुगाड, गंगटाडी, डुंडा, रा०बा०इ०का० डुण्डा में फर्नीचर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। रा०इ०का० जोगथ, कामदा, मोल्टाडी, खालसी, दोणी, बौंगा, जुणगा में कम्प्यूटर व्यवस्था किये जाने के साथ ही रा०इ०का० जोगथ, कामदा, मोल्टाडी, रौन्तल,जुणगा में स्मार्ट क्लास संचालन को लेकर कार्य किया जा रहा है।

Next Post

आज शुभ बुधवार को श्री गणेश भगवान की पूजा करें शेयर करें

Happy Wednesday Worship Lord Ganesha today Share देहरादून, आज सुबह बुधवार को गणेश भगवान की पूजा करने का लाभ दें और ज्यादा लोगों को  शेयर करें । Post Views: 284

You May Like