HTML tutorial

यूजेवीएनएल भर्ती घोटाले के संबंध में मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन को सौंपा ज्ञापन

Pahado Ki Goonj

यूजेवीएनएल भर्ती घोटाले के संबंध में मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन देहरादून के कार्यालय में सौंपा ज्ञापन         

 नवक्रान्ति स्वराज मोर्चा का कहना है कि उत्तराखंड के यूजेवीएनएल में बिना किसी लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के बिना ही 200 पदों पर बिना शासन प्रशासन के अनुमोदन के फर्जी भर्तीया की गई। जिस मामले में जांच होनी चाहिए थी उसमें जांच की बजह हाल में ही कुछ फर्जी भर्ती किये गए लोगो को प्रमोशन दिया गया । उक्त मामले में संगठन ने सूचना के माध्यम से फर्जी भर्ती किये गए लोगो के दस्तावेज प्राप्त कर लिए है । उक्त मामले में विभाग के उच्चाधिकारियों की मिलीभगत है । संगठन ने आज उक्त मामले में तत्काल उचित कार्यवाही की मांग कर फर्जी भर्ती किये गए लोगो को निष्कासित की मांग की है । जिसमें तत्काल उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है ।अब देखना है कि दूध का दूध पानी का पानी कर दिखाने के लिए काम करने वाले कर्मचारियों के हित में कितने लोग खड़े होकर अपने जनहित के मुद्दों को जिंदा रखने के लिये तैयार रहते हैं।

Next Post

आईजी पुष्पक ज्योति ने न्यूज लेटर का विमोचन किया

देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के डीएवी न्यूजलेटर का जुलाई-अगस्त 2019 के अंक का विमोचन आईजी पुष्पक ज्योति ने कॉलेज मे किया पुष्पक ज्योति ने विमोचन करते हुए कहा कि इस प्रकार के न्यूज लेटर से कॉलेज की गतिविधियां समाज तक पहुंचती है यह एक अच्छी पहल है वह भीपुलिस लाइन […]

You May Like