HTML tutorial

मेयर सुनील उनियाल ने स्मार्ट सीटी के दूसरे चरण की सुरवात यातायात सिग्नल के शिलान्यास से की

Pahado Ki Goonj

देहरादून:मसूरी बाई पास राजपुर रोड़ पर मेयर सुनील उनियाल ने स्मार्ट सीटी के दूसरे चरण की सुरवात यातायात सिग्नल के शिलान्यास से किया

यह विचार ब्रिडकुल के प्रबंध निदेशक मनोज सेमवाल के प्रबंधन का है वह उत्तराखंड के विकास के लिए निशुल्क  कार्य करने में तलीन हैं। रोड़ पर पार्किंग का विचार भी उन्होंने ही दिया और पी पी मोड पर राज्य की भलाई करने मे लगें हैं

एक तरफ प्रदेश की आर्थिक स्थिति यह है कि अपने कर्मचारियों के वेतन के लिए कर्ज ले रहे हैं  राज्य की आमदनी का 80 %वेतन में जारहा है ऊपर से कर्ज लेना पड़ रहा है ।दूसरी तरफ उत्तराखंड में जहाँ शासन बाहरी राज्यों के निर्माण निगम को कार्य देने में लगा है ।वह उत्तराखंड को लूट कर भी निर्माण कार्य समय से पूरा नही कर रहा है।अधिकारीयों नेताओं की वह दुधारू गाय है।

वहीं उत्तराखंड के निवासी देश विदेश में अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर विकास में जूनन बनाये हुए है।उनको शासन कार्य आंबटन नहीं कर रहा है। फिरभी वह अपने समय के सदुपयोग प्रदेश हित में कर बिना बजट के बिना आर्थिक बोझ  के अच्छा अविनव कार्य करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून शहर मे सिग्नल से काफि सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।  मेयर ने सेमवाल जी को साधुवाद दिया।इस अबसर पर यम डी डी ए के यस सी राणा ,निगम के अधिकारी गैरोला कार्यदायी संस्था के अधिकारी शर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Next Post

पुरोला में पांच सौ ग्राम चरस बरामद, तस्कर गिरफ्तार 

पुरोला में पांच सौ ग्राम चरस बरामद, तस्कर गिरफ्तार  पुरोला – उत्तरकाशी जनपद पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुरोला पुलिस ने चैकिंग के दौरान ठडुंग बैण्ड़ के पास संदिग्धावस्था में जा रहे विनोद शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी ग्राम कुफारा तहसील पुरोला, […]

You May Like