देहरादून, 1 जून। कोरोनाकाल में मानवता को शर्मसार करने वाले मामले लगातार प्रकाश में आ रहे है। इतना ही नही अस्पताल में भी मरीजों के सामान की कोई सुरक्षा गारंटी नही है। मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों के मोबाइल चोरी होने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को अस्पताल से मोबाइल चोरी होने के मामले में राजपुर थाना पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं। पहले मामले में इंद्रा नगर कालोनी निवासी राकेश परमार ने बताया कि उनके भाई विनीत राणा को कोरोना के कारण 26 अप्रैल को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 15 मई को विनीत राणा की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इसके बाद मैक्स अस्पताल ने विनीत राणा का मोबाइल व सामान नहीं लौटाया व ना ही सामान ढूंढने में कोई दिलचस्पी दिखाई। अस्पताल के अंदर से मोबाइल चोरी के दूसरे मामले में यमुना कालोनी निवासी कृष्ण पल्लव चमोला ने बताया कि उनकी माता तोषी चमोला को कोरोना संक्रमण के चलते 10 मई को मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 23 मई को उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल से सामान वापस मांगा गया तो स्टाफ ने मोबाइल नहीं लौटाया। पुलिस ने इन मामलों का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लूटपाट कर भाग रहे दो बदमाश को पुलिस ने दबोचा
Tue Jun 1 , 2021
हरिद्वार, 1 जून। देर रात बाइक व मोबाइल लूटकर भाग रहे दो बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, कृष्णवीर सिंह निवासी कनखल सोमवार देर रात किसी काम से बाइक पर सिंहद्वार गया था। गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के पास दो युवकों ने उसपर हमला कर बाइक व […]

You May Like
-
गरीब बच्चो को “आखर ज्ञान” बांट रही ज्योति
Pahado Ki Goonj September 22, 2021