HTML tutorial

मत्स्य विभाग ने अलगाड नदी में डाला  मत्स्य बीज ।

Pahado Ki Goonj

मत्स्य विभाग ने अलगाड नदी में डाला  मत्स्य बीज

देहरादून/टेहरी:मत्स्य विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा अगलाड़ नदी में
मछलियों के संरक्षण एवं उत्पादन हेतु एक लाख मत्स्य बीज नदी में प्रभावित किया गया। जिसके बाद मत्स्य विभाग द्वारा भटोली में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें अनेक लोगों ने भाग लिया। इस गोष्ठी मे में मत्सय विभाग द्वारा ग्रामीणों को विभाग की योजनाओं
के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही जलधाराओं में विशेेले एवं विस्फोटक रसायनों का प्रयोग कर जलीय पर्यावरण को दूषित होने से बचाने का आह्ववाहन किया। इस मौके पर मत्स्य निरीक्षक आमोद नौटियाल मे बताया कि पलायन को रोकने व आजीविका बढ़ाने हेतु पर्वतीय इलाकों में विभाग द्वारा अनेक प्रकार योजनाए चलाई जा रही है। जिसमें विभाग द्वारा 50 से 70 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर मत्स्य निरीक्षक आमोद नौटियाल, कमलनयन चमोली, जगमोहन रावत उद्यान प्रभारी भटोली, पुष्कर नयाल, ग्राम प्रधान बचन दास, राजेश सजवाण, जवाहर सिंह मल्ल, प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम राँगड़, दिपाल सिंह, विनोद सिंह, लाखीराम भण्डारी, सुन्दर, मदन सिंह, विक्रम सिंह, दयाल भण्डारी, मदन सिंह आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

अमित नौटियाल

Next Post

लम्बगांव नगर पंचायत में संगीता, ममता,अनीता,गीता या फिर गंगा,उमा अथवा भरोषी,जनता किसे चुनेगी अपना अध्य्क्ष

टेहरी:लम्बगांव नगर पंचायत में संगीता, ममता,अनीता,गीता या फिर गंगा,उमा अथवा भरोषी,जनता किसे चुनेगी अपना अध्य्क्ष ?ये तो आगामी 20 नवम्बर को मतगणना के बाद पता लग जायेगा,लेकिन फिलहाल जिस तरह से कांग्रेस बीजेपी अपने बागियों को मनाने में जुटे है उससे साफ है पार्टियों में बगावत होने की सूरत में […]

You May Like