देहरादून, पहाडोंकीगूँज, ukpkg.com,रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. ऐसे में रूस (Russia) ने पीछे हटने के बजाय दुनिया को धमकाने की कोशिश की है. रूस ने दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध (Third world War) की धमकी देते हुए परमाणु युद्ध छेड़ने की बात कही है.
यूक्रेन में फंसे लोगों को शेयर करें-जीतमणि पैन्यूली संपादक देहरादून
https://youtu.be/ocPY8XTt1SY
दरअसल, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने चेतावनी दी है कि अगर परमाणु हथियारों (Nuclear War) के इस्तेमाल से तीसरा विश्व युद्ध छेड़ा गया तो यह विनाशकारी होगा. रूस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को मालूम है कि प्रतिबंधों का नतीजा क्या होगा.
कतर के समाचार चैनल अल जजीरा से यूक्रेन पर बात करते हुए रूसी विदेश मंत्री ने कहा, मॉस्को कीव के साथ दूसरे दौर की वार्ता के लिए तैयारी कर रहा है. लेकिन यूक्रेनी पक्ष वाशिंगटन (Washington) के इशारे पर अपने पैर पीछे खींच रहा है. लावरोव ने कहा, ‘हम दूसरे दौर की वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन यूक्रेन का पक्ष अमेरिका के आदेश पर टालमटोल कर रहा है.’ उनका ये बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूसी प्रतिनिधिमंडल बुधवार की देर शाम वार्ता स्थल पर यूक्रेन के वार्ताकारों का इंतजार करेगा. पेसकोव ने पहले पुष्टि की थी कि राष्ट्रपति के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की यूक्रेन के साथ रूस की वार्ता में मुख्य रूसी वार्ताकार बने हुए हैं.
सोमवार को हुई पहले दौर की वार्ता
दोनों लोगों का बयान से पहले रूस और यूक्रेन के अधिकारियों ने सोमवार को बेलारूस के गोमेल शहर में पहले दौर की वार्ता की थी. इस वार्ता का लक्ष्य यूक्रेन संकट को टालना और शांति के मार्ग पर लौटना था. व्लादिमीर मेडिंस्की ने संवाददाताओं से कहा था कि वार्ता के दौरान, यूक्रेनी पक्ष कुछ सामान्य बिंदु पर राजी होने में कामयाब रहा, जिन्हें लेकर हमारा मानना है कि उस पर सामान्य स्थिति बन सकती है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष इस हफ्ते के अंत में बेलारूस में होने वाली वार्ता के दूसरे दौर पर सहमत हुए हैं. दोनों ही पक्षों के बीच छिड़ी इस जंग की वजह से अभी तक बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.
बातचीत के लिए पहुंचा रूसी प्रतिनिधिमंडल
दूसरी ओर, क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध के बारे में यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए बुधवार शाम को एक रूसी प्रतिनिधिमंडल तैयार है. प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, ‘शाम के समय हमारा प्रतिनिधिमंडल यूक्रेनी वार्ताकारों की प्रतीक्षा करने के लिए मौजूद होगा.’ उन्होंने यह नहीं बताया कि बातचीत कहां हो सकती है. यूक्रेन के अधिकारियों ने अपनी योजनाओं के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है. रूस-यूक्रेन युद्ध को हल करने के लिए पहले दौर की बातचीत पिछले रविवार को बेलारूस-यूक्रेन सीमा के पास हुई थी. वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला था, हालांकि दोनों पक्ष फिर से मिलने पर सहमत हुए थे.
टीवी 9 भारतवर्ष काफी समय से जो कह रहा था, आखिर वही हुआ. यूक्रेन की लड़ाई वर्ल्ड वॉर की तरफ आ ही गई.
रूस में मासूमों को जेल भेजेंगे पुतिन! युद्ध का विरोध करने पर पुलिस ने छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को किया गिरफ्तार