HTML tutorial

नव्य भारत फाउंडेशन ने कन्या पूजन कर बांटा जरूरतमंद सामान ।

Pahado Ki Goonj

नव्य भारत फाउंडेशन ने कन्या पूजन कर बांटा जरूरतमंद सामान ।

देहरादून ।

शारदीय नवरात्र व दशहरा के पावन अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा “मिशन अपर्णा शक्ति” के अन्तर्गत ज़रूरतमंद बच्चो के साथ अपना घर(महिला व बाल सशक्तिकरण)आश्रम , बद्रीपुर, देहरादून उत्तराखंड में यह पावन पर्व मनाया गया,जिसमें नव दुर्गा देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया गया व सभी बच्चो को प्रसाद बांटा गया और साथ मे स्टेशनरी, खेल ,राशन व अन्य जरूरत के सामान दान किए गए।
इस मौके पर नव्य भारत फाउंडेशन व एसएपीटी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पीजीआई चंडीगढ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि यह बच्चे परमात्मा स्वरूप हैं व कन्या पूजन के माध्यम से बालिका संरक्षण व उनके सर्वांगीण विकास पर उन्होने जोर दिया। इस मौके पर ट्रस्टी देवानंद डोभाल पंडित अजय उनियाल, दिव्यांशी ,शताक्षी, डा० साक्षी, प्रमुगधा, आरना ,अभिरूद्र व टीम के अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और सभी ने बच्चो को प्रसाद बाँटा व जरूरतमंद बच्चो के साथ यह नवरात्रि का पर्व मनाया।

Next Post

महिला से छेड़छाड़ मामले में नीजि शिक्षण संस्थान का प्रोफेसर गिरफ्तार ।

महिला से छेड़छाड़ मामले में नीजि शिक्षण संस्थान का प्रोफेसर गिरफ्तार । देहरादून। घर के बाहर वॉक कर रही महिला से अभद्रता करने के मामले पुलिस ने नीजि शिक्षण संस्थान के प्रोफेसर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला द्वारा थाना […]

You May Like