HTML tutorial

मंगेश की प्रेरणा से अपूर्वा पांडे उत्तराखंड हल्द्वानी की इस बेटी ने हाल ही में IAS परीक्षा में अपना दम दिखाया।

Pahado Ki Goonj

 

अपूर्वा पांडे…उत्तराखंड के हल्द्वानी के अमरावती कॉलोनी की रहने वाली इस बेटी ने हाल ही में IAS परीक्षा में अपना दम दिखाया। बिना कोचिंग के अपूर्वा ने IAS की परीक्षा में अव्वल नंबर हासिल किए। अपूर्वा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को दिया है। अपूर्वा ने 10वीं की पढ़ाई सेंट मेरी कॉंवेंट स्कूल नैनीताल से पास की थी। उस वक्त 96.4 फीसदी अंकों के साथ अपूर्वा ने कुमाऊं में टॉप किया था। इसके बाद अपूर्वा ने 12वीं की पढ़ाई बीयरशिवा स्कूल हल्द्वानी से की और 93.8 अंक हासिल किए। इसके बाद अपूर्वा ने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई की थी। अपूर्वा के दिल में हमेशा एक IAS अफसर बनने का सपना रहा और इस बेटी ने उस सपने को पूरा कर दिखाया। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए IAS मंगेश घिल़्डियाल ने अपूर्वा को हौसला बढ़ाया।

Next Post

गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियानकर्मियों ने दी पं0 नारायण दत्त को भावभीनी श्रद्धांजलि

गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियानकर्मियों ने दी पं0 नारायण दत्त को भावभीनी श्रद्धांजलि देहरादून  (गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान स्थल) | गैरसैण राजधानी निर्माणअभियान के तत्वावधान में हिन्दी भवन (परेड ग्राउंड, देहरादून) स्थल पर आज 32वाँ दिवस के जारी अनशन स्थल पर दोर सांय उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के […]

You May Like