देहरादून ukpkg.com,जीतमणि पैन्यूली संपादक पहाडोंकीगूँज वर्ष 1973 से समाज सेवा में जन सरोकारों की लड़ाई लड़ते आ रहें हैं ।आज उम्र के 72 वें वर्ष की हरियाली उत्सव को मनाने के लिए काली हल्दी का पौध रोपित कर विश्व की कोरोना, कैंसर, मृगि, सुगर की बीमारियों के दुष्प्रभाव को समाप्त करने का अल्प प्रयास के लिए संकल्प लिया है।
इसके उत्पादन को बढ़ावा देने से प्रदेश में जहां रोजगार मिलेगा वहीं प्रदेश में पलायन रोकने में मील का पथर साबित होगा।।खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार को दृढ इच्छा शक्ति का परिचय देने की आवश्यकता है। मेरा स्वास्थ्य 2019- 20 कोरोना काल से ठीक नहीं चल रहा था। जो काली हल्दी के सेवन से ठीक हुआ है। मैंने सुधी पाठकों को जनहित में एवं स्वयं को दान देना चाहें खाते से भेजने की अपेक्षा की गई है।इस ख़बर का संज्ञान सर्व प्रथम महावीर सिंह राणा प्रवासी दिल्ली ने लिया है। राणा जी विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ कर जन सेवा में बढ़ चढ़कर योगदान करते हैं।उन्होंने अपनी माता स्व पार्वती देवी चैरिटबल ट्रष्ट के माध्यम से 5000 हजार रुपए का बहुत बड़ा सहयोग किया है पहाडोंकीगूँज परिवार उनका हृदय की गहराइयों से साधुवाद एंव उनके परिवार को अनेकानेक शुभकामनाएं देते हैं।
========================
सम्मानित सुधी पाठक, दानी सज्जन न्यूज पोर्टल वेब चैनल में जन सरोकार को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करना चाहते हैं उनसे अनुरोध है कि खाता संख्या: 705010110007648 IFSC:BKID0007050 BANK of india dehradun
paytm न0 :9456334283