महाविद्यालय बडकोट में प्रवेशार्थियों के स्वागत में
अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन ।
बड़कोट। मदन पैन्यूली ।
राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय टटाउ बड़कोट में स्नातक के नव प्रवेशार्थियों के स्वागत हेतु अभिविन्यास तथा नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के बीच किया गया।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि यमनोत्री विधायक संजय डोभाल व प्राचार्य अंजू भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा से उच्च शिक्षा के पढ़ने तथा पढ़ाने के तरीकों पर वक्ताओं के द्वारा प्रकाश डाला गया। नव प्रवेशार्थियों को महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने महाविद्यालय में होने वाली समस्त प्रकार की गतिविधियों के लिए अवसर उपलब्ध करवाने की बात की गई। नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 के तहत परीक्षा मूल्यांकन तथा अंक सुधार परीक्षा,एन. एस. एस., एन. सी. सी, रोजगार हेतु कैरियर काउंसलिंग, क्रीडा,मुख्यमंत्री छात्र कल्याण , रोवर-रेंजर्स,ईको क्लब,तथा जैविक खेती की गहन जानकारी दी गयी ।
महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने अपना परिचय देते हुए अपने प्रभारों के विषय में जानकारी दी। यमुनोत्री विधायक श्री डोभाल ने कहा कि आज इस तकनीकी युग मे शिक्षा की गुणवत्ता और पढ़ने व पढ़ाने के नये तरीकों से शिक्षा की क्वालटी आने से युवाओं में परिवर्तन आया है।उन्होंने कहा कि कालेजों में शिक्षकों की तैनाती से उच्च शिक्षा में बड़ा सुधार आया है,उन्होंने कालेज एनसीसी ,एनएसएस के उपकरणों के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की ।
महाविद्यालय की प्राचार्य अंजू ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कालेज की उपलब्धियों को बताते हुए सम्पूर्ण जानकारी दी गयी
मुख्य वक्ताओं में यमनोत्री विधायक सजय डोभाल, देवेन्द्र रावत,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हंसपाल बिष्ट, प्राचार्य अंजू भट्ट,श्रीमती संगीता रावत,डॉ बी एल थपलियाल, डॉ दया गैरोला, डॉ आँचल, विनय शर्मा, दिनेश शाह , डॉ जे सी रस्तोगी, डॉ अर्चना कुकरेती, डॉ, प्रमोद नेगी, डॉ अविनाश मिश्रा ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल रावत,ऋषभ कुमार, सुनील थपलियाल आदि ने विचार व्यक्त करते हुए छात्र छात्रों को जागरूक किया।