हिमालय दिवस मनाया गया।
उत्तरकाशी /बडकोट ।
राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट(उत्तरकाशी) में हिमालय दिवस मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत ने छात्र-छात्राओं को प्रतिज्ञा दिलाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० जगदीश चन्द्र रस्तोगी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए हिमालय के महत्व के बारे में समझाया एवं बताया कि किस प्रकार से जल, जंगल एवं जमीन के साथ हिमालय ने जैव विविधता के संतुलन को बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि प्रदूषण को रोककर हिमालय को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर एन० एस० एस० कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दया प्रसाद गैरोला, डॉ. बी.एल. थपलियाल, डॉ० विनय शर्मा, डॉ० दिनेश शाह, डॉ० अर्चना कुकरेती, डॉ० प्रमोद नेगी, डॉ० आंचल रावत, डॉ० अविनाश मिश्रा एवं समस्त महाविद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।