महाविद्यालय बड़कोट शिविर के चौथे दिन सड़क सुरक्षा अभियान एवं नशा मुक्ति विषय पर आयोजित किया गया व्याख्यान ।। बडकोट ( मदनपैन्यूली) राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में संचालित सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयं सेवियो ने प्रथम सत्र में महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं फुलवारी का निर्माण कार्य कियाl तत्पश्चात बौद्धिक सत्र में सड़क सुरक्षा अभियान एवं नशा मुक्ति विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया l थाना बड़कोट से उपनिरीक्षक सुरेश राम डोगरा के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को दी गई l कॉन्स्टेबल दीपक राठौर ने सड़क दुर्घटनाओं के विभिन्न कारणों पर स्वयं सेवियो को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण यातायात नियमों की जानकारी का अभाव तथा शराब इत्यादि नशीले पदार्थों का सेवन है l जिसका दंश दुर्घटनाओं के शिकार व्यक्ति के परिजनों को झेलना पड़ता हैl उन्होंने बताया कि आज नव युवकों की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बनती है कि वह स्वयं नियमों के पालन हेतु सजग होकर समाज को भी जागरुक करने का कार्य करें , बिना लाइसेंस बिना हेलमेट तथा ओवर लोडिंग वाहन को कदापि ना चलाएं l इस अवसर पर
डॉ डीएस मेहरा ने भी स्वयं सेवियो को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी सड़क भी दुर्घटना का सबब बनती जा रही हैं क्योंकि नवयुवक यातायात के नियमों की जानकारी के बिना सर पट तीव्र गति से वाहन चलाते हैं ,और एक सर्वेक्षण के अनुसार 10% ओवर स्पीड के कारण 30% ज्यादा दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ बी पी बहुगुणा ने बौद्धिक सत्र मैं सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया l कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत ने किया l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ डीपी गैरोला
डॉ दिनेश शाह , डॉक्टर युवराज शर्मा श्री अखिलेश ,श्रीमती पूनम ,दीपक दीपेंद्र ,सुनील ,दुर्गा लाल सहित सभी स्वयंसेवी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l
लोक प्रिय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बीजापुर सेफ हाउस में जनता 330 बजे से मिलने आरही हैं
Sun Mar 21 , 2021