HTML tutorial

लोकसभा सामान्य निर्वाचन लेकर तैयारियां तेज

Pahado Ki Goonj
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां तेज
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा निर्वाचन से जुङे अधिकारियों व कर्मचारियों को किया जा रहा है प्रशिक्षित।
  • मंथन सभागार में पुलिस विभाग के लिए आईसीटी वर्कशॉप आयोजित की गई।
देहरादून: राजपुर रोड स्थित वन विभाग के मंथन सभागार में पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिए आईसीटी वर्कशॉप आयोजित की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या की अध्यक्षता में वर्कशॉप आयोजित की गई।
वर्कशॉप में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए सी-विजिल एप के बारे में विस्तार से बताया गया। सी-विजिल एप से कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। आने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन में इस एप का उपयोग किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सी-विजिल पर आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लेते टाईमबाउंड तरीके से निस्तारण किया जाना है। इसकी मानिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग के स्तर पर भी की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने फ्लाईंग स्क्वाड व अन्य फील्ड टीमों का गठन कर सी-विजिल एप से अभ्यस्त होने के निर्देश दिये। इसके लिए सी-विजिल के ट्रेनिंग एप को डाउनलोड किया जाना होगा। उन्होंने कहा कि शिकायतों के क्वालिटी ऑफ डिस्पोजल को सुनिश्चित किया जाना है। इसके लिए निर्वाचन से जुङे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को एक टीम के तौर पर काम करना है।
कार्यशाला में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. वी.षणमुगम, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी  शैलेन्द्र नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Next Post

उत्तराखण्ड राज्य में एडवेन्चर टूरिज्म की बहुत सम्भावनाएं है-मुख्यमंत्री

ऋषिकेश:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मुनि की रेति ऋषिकेश स्थित गंगा रिजाॅर्ट में आयोजित पाटा एंडवेन्चर ट्रैवल एण्ड़ रिस्पाॅन्सिबिल टूरिज्म काॅन्फ्रेंस एण्ड मार्ट-2019 के समापन कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया।   इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड […]

You May Like