HTML tutorial

लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली से तंग आकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम व धरना प्रदर्शन ।

Pahado Ki Goonj

लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली से तंग आकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम व धरना प्रदर्शन ।


एसडीएम प्रतापनगर व पीडब्ल्यूडी के लिखित आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण।


रिपोर्ट (केशव रावत प्रतापनगर)


मामला टिहरी जनपद प्रतापनगर के माजफ ग्राम पंचायत का है, जहां माजफ़ घोंडानी मोटर मार्ग वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है और काश्तकारों को मुआवजा तक नहीं मिल पा रहा है।
काश्तकारों ने आरोप लगाया कि जिनको मुवाजा मिलना चाहिए था उनको नहीं मिला और जिनको नहीं मिलना चाहिए था उनको मिल गया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि किसी के 7,7 खेत ईक्वायर कर दिए हैं और किसी का एक भी नहीं किया गया लोगों को फसलाना तक नहीं मिला और विभाग हमेशा आश्वासन पर आश्वासन दे रहा है जिसके कारण ना तो ग्रामीणों की सड़क बन पा रही है ना ग्रामीणों के खेतों की रजिस्ट्री हो पा रही है और ना हि ग्रामीणों को उनको मुआवजा मिल पा रहा है और ना ही उनको फसलाना मिल पा रहाहै।
जिस कारण ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली से तंग आकर आज माज़फ में लंबगांव प्रतापनगर रोड पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया ।
जिसको देखते हुए एसडीएम प्रतापनगर रज्जा अब्बास व PWD AE योगेश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को लिखित आश्वासन देकर 1 महीने के भीतर सभी मामलों को निपटाने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों शांत हुए और चक्काजाम व धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

Next Post

काली हल्दी को धन व बुद्धि का कारक माना जाता है

उज्जैन. काली हल्दी को धन व बुद्धि का कारक माना जाता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्‌ट के अनुसार, जानिए काली हल्दी के कुछ आसान उपाय…   1. काली हल्दी के 7 से 9 दाने बनाएं। उन्हें धागे में पिरोकर धूप, गूगल या लोबान से शोधन (थोड़ी देर इन दानों को […]

You May Like