रुद्रपुर । देशभर में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप का माहौल बना हुआ है। सीमित समय पर लॉक डाउन में मिल रही छूट पर ही लोग जरूरत का सामान खरीद रहे है। शनिवार को आपके अपने हिन्दुस्तान ने कुछ समय के लिये खुले हाट बाजार में सामान लेने पहुंचे लोगों से बातचीत की। नगर के प्रतिष्ठित जिनके पास लगभग आधा दर्जन गोदाम हैं, लेकिन वे ऊपर से सप्लाई नहीं आने की बात कहकर फुटकर विक्रेता को माल नहीं दे रहे हैं।
उधर, नगर के वार्ड 5 निवासी दुलाल ढाली चावल का कट्टा लेने गये तो उनको एक होलसेलर ने मना कर दिया। उनको यहां बताया गया की यहां चावल का कट्टा 900 रुपये का है, जबकि उस चावल का निर्धारित मूल्य 810 रुपये है। इस पर उसने जब विरोध किया तब दुकानदार ने उनको सामान देने से मना किया और उनसे बताया गया कि इस रेट में लेना है तो लो नहीं तो हमारे पास मत आओ। नगर के ही एक फुटकर विक्रेता सुचित्रा देवी ने बताया उन्हें तेल का टिन 1300 के बजाय 16 सो रुपये में खरीदना पड़ रहा है तो वह ग्राहक को प्रशासन की मिली लिस्ट अनुसार कैसे बेचें। इस मामले में गदरपुर तहसीलदार भुवन चंद्र आर्य ने बताया की इस तरह के मामले की शिकायत की जांच की जा रही है और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने भी इस तरह के कालाबाजारी करने वालों को कठोर चेतावनी देते हुए बता कि उनके लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
मजदूरों का दर्द, कोरोना वायरस से नहीं, भूखमरी की आशंका से भाग रहे
Sun Mar 29 , 2020