HTML tutorial

केदारघाटी में बारिश से फसल बर्बाद

Pahado Ki Goonj

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी में मौसम के करवट बदलने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले इलाकों में लगातार बारिश से तापमान में भारी गिरावट महसूस की गई है। वहीं बेमौसम बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा हैं। वहीं ठंड बढ़ने से लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं। केदारघाटी में पिछले कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से काश्तकारों की धान और मंडुवे की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। दूसरी तरफ केदारनाथ, तुंगनाथ धामों में तैनात देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ने के साथ ही केदारनाथ धाम में पुर्ननिर्माण कार्य भी बाधित हो रहे हैं उधर बीते रोज को दिनभर बारिश से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग सहित क्षेत्र के कई लिंक रोड कीचड़ से तब्दील रहे। लोगों को जान-जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ी।

Next Post

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी का निधन

पौड़ी। उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी का बीती रात हृदयाघात से निधन हो गया। एनडी सरकार में शिक्षा मंत्री रहे नरेंद्र सिंह भंडारी के निधन की खबर से कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, […]

You May Like