अभिकर्ता महात्मा प्रसाद को राज्यपाल द्वारा किया गया सम्मानित
– एलआईसी के अभिकर्ता महात्मा प्रसाद नौटियाल ने बीमा क्षेत्र में किया सराहनीय कार्य
– लखनऊ में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा किया गया सम्मानित
बड़कोट।। मदनपैन्यूली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की सैटेलाइट शाखा नौगांव ( उत्तरकाशी) के अभिकर्ता महात्मा प्रसाद नौटियाल को बीमा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के राजभवन में आयोजित समारोह में बीती रविवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया।
एलआईसी की नौगांव सैटेलाइट शाखा के शाखा प्रबंधक ने बताया है कि नौगांव शाखा के अभिकर्ता महात्मा प्रसाद नौटियाल ने 15 जनवरी 2021 को 100 पॉलिसी पूर्ण कर एक ऐतिहासिक कार्य किया। उन्होंने एक ही दिन में लगभग 30 लोगों को बीमा कवर देकर सुरक्षा प्रदान किया है। कहा कि महात्मा प्रसाद नौटियाल के इस कार्य को एक ऐतिहासिक रूप से हमेशा याद किया जाएगा।
इसी क्रम में अभिकर्ता महात्मा प्रसाद नौटियाल एवं उनके मार्गदर्शक विकास अधिकारी एसपीएस असवाल को 19 जनवरी 2021 को क्षेत्रीय प्रादेशिक प्रबंधक (विपणन) द्वारा ताज होटल ऋषिकेश में एलआईसी के मंडल प्रबंधक, विपणन प्रबंधक एवं प्रबंधक विक्रय की उपस्थिति में भी सम्मानित किया गया। अभिकर्ता महात्मा प्रसाद नौटियाल का इस कार्य में उत्तरकाशी जिले में प्रथम तथा प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है। जिस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। राज्यपाल द्वारा सम्मान दिए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने अभिकर्ता श्री नौटियाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।