देहरादून : भाई कमला नद की अध्यक्षता में समाज को समृद्ध बनाने के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मोटिवेशन ,विकल्प क्या है, प्लान ऑफ़ एक्शन, पत्रकार प्रेरित पर्यावरणीय ग्राम विकास में भागीदारी,, ग्राम स्वराज के लिए काम करना, जैविक खेती लोकल भाषाओं को बढ़ावा देना, देशी ड्रामा संगीत , बद्री गौवंश बढ़ कर गुरुकुल ,हमारे समाज के अंदर हनुमान को जगाने के लिए जामबत करना के लिए काम करने वाले लोगो को जागरूक करने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं।उसमें क्रम योग से डाक्टर रमेश साह गरीब परिवार से तालुक रखने वाले अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने के लिए एक अनुकरण करने वाले लोगों के लिए ब्रांड एम्बेसडर है। का सम्बोधन किया है। रमेश साह ने जानकारी देने के लिए फसल के spo के द्वारा बिक्री कराने का काम करने वाले लोगों को जोड़ने का आज से कार्यक्रम करना है।
https://youtu.be/awCPJIdpZ6o
जानिए उनके बिचार। इस बैठक में
https://youtu.be/ahKRg_HvySk
भाई कमलानंद ,यस डी शर्मा, डॉ रमेश साह,कुलदीप उनियाल, प्रोफेसर अरविंद दरमोडा, चौधरी कल्पेश्वर, देवराजेंद्र,सी बी सिंह अपेडा ,मधुर दरमोडा, सुरेश शाह, किरन कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।