ललित जोशी को समिति अध्यक्ष एवं जिला अधिकारी विनोद कुमार सुमन द्वारा जिला पत्रकार स्थाई समिति का सदस्य नामित किये जाने पर जनपद के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया।
नैनीताल । विगत 32 वर्षों से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में कई समाचार पत्रों, व कुछ वर्षों पूर्व मान्यता प्राप्त हो जाने पर ललित जोशी को समिति अध्यक्ष एवं जिला अधिकारी विनोद कुमार सुमन द्वारा जिला पत्रकार स्थाई समिति का सदस्य नामित किये जाने पर नगर व जनपद के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया । जोशी ने समिति अध्यक्ष एवं जिला अधिकारी व उपनिदेशक एवं जिला सूचना अधिकारी योगेश मिश्रा का आभार व्यक्त किया । जोशी ने बताया कि वह नगर व जनपद के पत्रकारों की जो भी समस्या होगी उसको समिति के सदस्यों जिसमें विपिन चंद्रा, प्रमोद बमेटा, राजेंद्र सिंह को साथ लेकर हल करने का काम किया जायेगा । जोशी ने बताया नगर व जनपदके पत्रकारों की समस्या पार्किंग, पत्रकारों के लिए कमरा जिसमें वह बैठ कर सूचना का आदान प्रदान कर सके । जोशी ने बताया कि उनको जिला पत्रकार स्थाई समिति का नामित सदस्य पत्र उपनिदेशक एव जिला सूचना अधिकारी नैनीताल द्वारा प्राप्त हो गया है । जोशी ने बताया वह पत्रकारों के हित के लिए हमेशा कार्य करगें । किसी भी पत्रकार का किसी के द्वारा उत्पीड़न करने की कोशिश की गई तो पत्रकारों को साथ लेकर न्याय किया जायेगा । उन्होंने बताया कि जब भी समिति की बैठक तय होगी तो वह पत्रकारों की समस्याओं से समिति को अवगत कराया जाएगा । जिसमें पत्रकार कल्याण कोष , पत्रकार आवस समस्या , राज्य अथिति गृह में कमरा आवंटित जिला स्तर पर किया जाने पर । नैनीताल के पत्रकारों हेतु पार्किंग सुविधा, कमरा, आदि समस्याओं को लेकर वार्ता की जायेगी ।