क्या हैं ये FB डाटा की चोरी / गलत इस्तेमाल राजनीती के लिए
एसे खबरें प्रमुखता से आ रही हैं की “कैंब्रिज एनालिटिका” नाम की ब्रिटिश संस्था ने FB के माध्यम से लोगों के डाटा राजनीतिक दल को जीत दिलाने के लिए इस्तेमाल किया है l क्या सरकार भी इसलिये जल्दी मे हैं की खुद का डाटा बैंक तैयार किया जाये एसलिये किसी ना किसी बहाने आधार (Aadhar) से हर आदमी की सारी गतीविधियों को लिंक करने की कोशिश जारी है l इसका इस्तेमाल लोगों की निजी ज़िन्दगी मे झांक ने की कोशिश की जा रही है की उसका पूरा डाटा मिल जाए की वो कहाँ जाता हैं , किस इनकम ग्रुप का है , कौन कौन लोगों के सम्प्रक मे हैं , कितना बैंक मे पैसे हैं ,आदि का इस्तेमाल वोट का pattern बनाने के लिए किया जाए l
और अब तो हद हो गयी की जनता को सोशल मिडिया के माध्यम से साथ ही साथ उकसाया ( प्रेरित ) जा रहा हैं की EVM को आधार से लिंक करो फिर सारे वोट के डाटा भी अपने तरीके से इस्तेमाल करे जा सके ??
सोचियेगा जरूर की हम अब किस लोक- तारंत्रिक चुनाव की तरफ बढ रहे हैं ?? कहीं एसा तो नहीं की कुछ बड़े पूंजीपति और अमेरिका , रूस आदि देश मिल कर तय करे की हमारा कौन PM होगा और कौन सी पार्टी सत्ता मे होगी ?? हम तो अपना वोट ये सोच कर ड़ाले की बड़ी समझदारी से अपने मत का इस्तेमाल किया हैं पर वो सब किसी और देश मे बेठे लोग उसको अपनी इच्छा के आँसर जवाब बदल लें …और परिणाम अपने तरिके से प्रभावित कर लें l
हम खुश कि वोट अपनी मर्जी से डाला वो खुश की भारत की सरकार हमने अपनी मर्जी से बनवा ली …l
EVM हटाओ पेपर बेल्लेट लाओ …l
CA राजेश्वर पैन्यूली
https://www.facebook.com/उत्तराखण्ड-राजनेतिक-स्वाभिमान-मंच-333517933752051
व्हाटसप नंबर . 09868231957
FB page.n
https:/bnv/www.facebook.com/rajeswarprasadpainuly/
Twitter- painuly11