क्या हैं ये डाटा की चोरी गलत इस्तेमाल राजनीती के लिए- राजेश्वर पैन्यूली

Pahado Ki Goonj

क्या हैं ये FB डाटा की चोरी / गलत इस्तेमाल राजनीती के लिए
एसे खबरें प्रमुखता से आ रही हैं की “कैंब्रिज एनालिटिका” नाम की ब्रिटिश संस्था ने FB के माध्यम से लोगों के डाटा राजनीतिक दल को जीत दिलाने के लिए इस्तेमाल किया है l क्या सरकार भी इसलिये जल्दी मे हैं की खुद का डाटा बैंक तैयार किया जाये एसलिये किसी ना किसी बहाने आधार (Aadhar) से हर आदमी की सारी गतीविधियों को लिंक करने की कोशिश जारी है l इसका इस्तेमाल लोगों की निजी ज़िन्दगी मे झांक ने की कोशिश की जा रही है की उसका पूरा डाटा मिल जाए की वो कहाँ जाता हैं , किस इनकम ग्रुप का है , कौन कौन लोगों के सम्प्रक मे हैं , कितना बैंक मे पैसे हैं ,आदि का इस्तेमाल वोट का pattern बनाने के लिए किया जाए l
और अब तो हद हो गयी की जनता को सोशल मिडिया के माध्यम से साथ ही साथ उकसाया ( प्रेरित ) जा रहा हैं की EVM को आधार से लिंक करो फिर सारे वोट के डाटा भी अपने तरीके से इस्तेमाल करे जा सके ??
सोचियेगा जरूर की हम अब किस लोक- तारंत्रिक चुनाव की तरफ बढ रहे हैं ?? कहीं एसा तो नहीं की कुछ बड़े पूंजीपति और अमेरिका , रूस आदि देश मिल कर तय करे की हमारा कौन PM होगा और कौन सी पार्टी सत्ता मे होगी ?? हम तो अपना वोट ये सोच कर ड़ाले की बड़ी समझदारी से अपने मत का इस्तेमाल किया हैं पर वो सब किसी और देश मे बेठे लोग उसको अपनी इच्छा के आँसर जवाब बदल लें …और परिणाम अपने तरिके से प्रभावित कर लें l
हम खुश कि वोट अपनी मर्जी से डाला वो खुश की भारत की सरकार हमने अपनी मर्जी से बनवा ली …l
EVM हटाओ पेपर बेल्लेट लाओ …l
CA राजेश्वर पैन्यूली
https://www.facebook.com/उत्तराखण्ड-राजनेतिक-स्वाभिमान-मंच-333517933752051

व्हाटसप नंबर . 09868231957

FB page.n
https:/bnv/www.facebook.com/rajeswarprasadpainuly/
Twitter- painuly11

Next Post

मुख्यमंत्री टी.यस.आर.श्रीनगर में थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ श्रीनगर मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक में भी प्रतिभाग करेंगे

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत                को पूर्वाह्न 11.00 बजे मुख्यमंत्री आवास में भारतीय सैन्य अकादमी एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में उत्तराखण्ड से चयनित अभ्यर्थियों हेतु आयोजित सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि, रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण भी प्रतिभाग करेंगी। […]

You May Like