देहरादून। कोरोना, संक्रमण और ओलावृष्टि सुंदर शब्द नहीं हैं, लेकिन ट्यूलिप, बरमीना, डहेलिया और पैंजी बहुत सुंदर और महकते शब्द हैं। महामारी हर बरस नहीं आती, वसंत हर बरस आता है। ओलावृष्टि और सामूहिक संक्रमण नियम नहीं अपवाद हैं। वे हर नहीं आते।फागुन और अपवाद नहीं, नियम हैं। वे हर साल आते हैं। आज अपवाद का नहीं, नियम का अभिनंदन हो। कोरोनावायरस के अंदेशे में राजभवन का पुष्प उत्सव भले ही थम गया हो, राजभवन के नजारे तो आप तक चल आ सकते हैं ना। इसलिए एक फोटो जर्नलिस्ट ने फूलों के शबाब को कैमरे में कैद किया।
मसूरी में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ मार्ग
Thu Mar 12 , 2020
मसूरी। शहर में भारी बारिश के कारण गुरूवार को मसूरी धनोल्टी मार्ग, बाटा घाट के पास भारी भूस्खलन के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि देर रात भारी बारिश होने से सड़क का निचला हिस्सा खोखला हो गया, जिससे सड़क में बड़ी दरार पड़ गई। वहीं, […]
