कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को कम करने के उद्देश्य से सघन अभियान के अंर्तगत नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों,तहसील क्षेत्रांन्तर्गत किया जा रहा है डोर टू डोर सर्वेक्षण ।

Pahado Ki Goonj

कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को कम करने के उद्देश्य से सघन अभियान के अंर्तगत नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों,तहसील क्षेत्रांन्तर्गत किया जा रहा है डोर टू डोर सर्वेक्षण ।

उत्तरकाशी :- ( मदनपैन्यूली )

 

जनपद की नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों,तहसील क्षेत्रांन्तर्गत कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को कम करने के उद्देश्य से सघन अभियान के अंर्तगत डोर टू डोर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत आज तहसील बड़कोट क्षेत्रांन्तर्गत सुनाल्डी में 105 परिवारों का सर्वे, 32 की सैम्पलिंग, 25 सारी /आईएलआई (बुखार,खांसी,जुकाम) से ग्रसित लोग मिलें l साड़ा, में 62 परिवारों का सर्वेक्षण, 43 की सैम्पलिंग, भाटिया में 53 परिवारों का सर्वे, 32 की सैम्पलिंग,दो व्यक्ति 45 वर्ष से ऊपर के मिले जिन्हें कोविड वेक्सीन नही लगी थी।वहीं 02 का टीकाकरण किया गया l

नन्दगांव में 62 परिवारो का सर्वे, 49 की सैम्पलिंग, 21 लोग सारी/आईएलआई से ग्रसित मिले l नैणी में 74 परिवारों का सर्वे, 41की सैम्पलिंग, 05 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ 45 वर्ष से अधिक आयु के, 01 व्यक्ति का टीकाकरण किया गया l

इसी तरह सभी कुल 356 परिवारों का सर्वेक्षण का कार्य किया गया और 197 लोगों की कोरोना की जांच की गई। 46 आईएलआई व सारी के मिले तथा 7 लोग 45 से अधिक उम्र के मिले जिन्हें वेक्सीन नही लगी थी। 03 लोगों का टीकाकरण किया गया l

उधर वार्ड नंबर 02 भटवाड़ी रोड़ कलेक्ट्रेट में कुल 304 परिवारों का सर्वेक्षण का कार्य किया गया l 122 लोगों की सैंपलिंग किए जाने के साथ ही 02 व्यक्ति सारी/आईएलआईसी ग्रसित मिले l

20 लोग 45 से अधिक उम्र के मिले जिन्हें वेक्सीन नही लगी थी।

सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जिन्हें वेक्सीन नही लगी थी। टीम द्वारा वेक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जनपद की नगर पालिका परिषदों एंव नगर पंचायतों, तहसील क्षेत्रांन्तर्गत में डोर- टू- डोर सर्वे कराने के साथ ही मेडिकल व पुलिस, ग्राम्य विकास, बाल विकास व पीआरडी की टीम गठित कर सारी/आईएलआई एवं कोविड लक्षणों से ग्रसित व्यक्तियों एवं जनपद में विभिन्न राज्यों से आए व्यक्तियों का चिन्हीकरण व सेम्पलिंग तथा होम आइसोलेशन, क्वारन्टीन नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के आदेश दिए है l

Next Post

प्रेस लोकतंत्र में सत्ता से सवाल नहीं पूछेगी तब स्वतंत्रता समाप्ति की ओर समझे

आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर हमें  प्रेस की स्वतंत्रता के लिए किये गए त्याग और बलिदान देने वाले पत्रकार महापुरुषों को नमन करने  का दिवस है ।इसके साथ साथ उनके  किये गए प्रयास से समाज के प्रति जागरूक होने की जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के सिद्धांतों को लेकर चलने […]

You May Like