HTML tutorial

जिलाधिकारी ने किया खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय डुंडा का औचक निरीक्षण ।

Pahado Ki Goonj

जिलाधिकारी ने किया खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय डुंडा का औचक निरीक्षण ।

उत्तरकाशी :- शनिवार को जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। जिसमें सहायक विकास अधिकारी पंचायत के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर पाए गए जबकि कार्यालय से नदारद पाए गए।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित कार्मिक का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने मनरेगा सेल का भी निरीक्षण किया। मनरेगा सेल में कार्यरत उप कार्यक्रम अधिकारी सहित दो कम्प्यूटर आपरेटर से जब एक लाख से कम योजनाओं की पेंडिंग स्टीमेट के बारे में जानकारी ली गई तो तीनों कार्मिक नही बता पाए। इसके अतिरिक्त जब वित्तीय वर्ष 2019-20 व 2020-21 में पूर्ण हुए कार्यों के भुगतान के बारे में जानकारी ली तो करीब 348 फाईल ऐसी मिली है। जिनका भुगतान अभी तक नही किया गया। जिलाधिकारी ने ऐसे लापरवाह कार्मिकों का स्पष्टीकरण लेने व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एडीओ पंचायत कार्यालय में आलमारियां व्यवस्थित ढंग से नही पायी गई। जिलाधिकारी ने आलमारियों को व्यवस्थित रूप से रखने व अंदर रखी गई फाइलों का नाम आलमारी के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिए। एनआरएलएम कक्ष के निरीक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूह के लिए आए हुए आवश्यक पंजिकाओं को शीघ्र समूह को वितरित करने के निर्देश दिए। कृषि कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोदाम में रखी आवश्यक दवाइयों,उपकरणों आदि को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

 

Next Post

राखी के त्योहार के माहात्म्य की कथा

॥ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी की जय ॥  राखी के त्योहार के माहात्म्य की कथा ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥ भावार्थ  जिस रक्षासूत्र से महान शक्तिशाली दानदाता राजा बलि को बांधा गया था। उसी सूत्र से मैं तुम्हें बांधता हूं। […]

You May Like