HTML tutorial

जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान का शासन में अपर सचिव नागरिक उड्डयन में स्नान्तरण होने पर नम आंखों से दी गई भाव पूर्ण विदाई ।

Pahado Ki Goonj

जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान का शासन में अपर सचिव नागरिक उड्डयन में स्नान्तरण होने पर नम आंखों से दी गई भाव पूर्ण विदाई ।
उत्तरकाशी ( मदनपैन्यूली )                          जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान का शासन में अपर सचिव नागरिक उड्डयन में स्नान्तरण होने पर शुक्रवार को जिला सभागार कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नम आंखों से भाव पूर्ण विदाई दी गयी l
इस मौके पर जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यों के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने को लेकर आश्वस्ति किया उन्होंने कहा कि नये जिलाधिकारी बेहतर तौर पर जनपद में अपनी सेवाएं देगें l

डॉ. श्री चौहान ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे काम किये जिसके लिए उन्हें हमेशा ही याद किया जाएगा. उन्होंने आराकोट आपदा के समय राहत बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही उन्होंने हर्षिल के सेब को पहचान दिलाने और उत्तरकाशी में पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया l

हर्षिल घाटी के सेब को पहचान दिलाने के लिए उन्होंने एप्पल फेस्टिवल की नींव भी रखी. साथ ही जोशियाड़ा बैराज, मनेरी झील और चिन्यालीसौड़ में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अथक प्रयास किये. साल 2019 में उत्तरकाशी जनपद को डॉ. आशीष चौहान के नेतृत्व में भारत सरकार पेयजल स्वच्छता, जलशक्ति मंत्रालय की और से स्वच्छ भारत पुरस्कार से नवाजा गया l

उन्होंने 7 अक्टूबर 2017 को जनपद में डीएम का पदभार संभाला l उसके बाद अपने 2 साल 10 माह के कार्यकाल के दौरान उन्होंने जनता के बीच एक लोकप्रिय जिलाधिकारी के रूप में अपनी छवि बनाई. साल 2010 के बाद वह पहले डीएम थे, जिन्होंने जनपद में एक वर्ष से ऊपर का कार्यकाल पूरा किया, डॉ. श्री चौहान स्थानीय लोगों के लिए हमेशा ही एक प्रेरणास्रोत रहें l मुश्किल में फंसे लोगों व गरीब असहाय के मददगार होने के साथ ही वे कार्यों के प्रति निष्ठित रहे, जिले में शिक्षा से लेकर विकास के कामों पर उनकी तेज निगाहें रही l ड्यूटी के प्रति निष्ठा और गंभीरता की वजह से जाने- जाने के साथ ही समर्पण भाव से उन्होंने जनपद को एक नई दिशा प्रदान की l

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,डीएफओ संदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी, आकाश जोशी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रंयलकर नाथ, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, आपदा प्रबंधन समन्वय जय पंवार, शार्दुल गुसांई सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे l

Next Post

भू-बैकुठ श्री बद्रीनाथ धाम से पंच बदरी प्रसादम अब देश और विदेश के श्रद्वालुओं को आनलाइन  मिलना शुरू हो गया है।

चमोली, भू-बैकुठ श्री बद्रीनाथ धाम से पंच बदरी प्रसादम अब देश और विदेश के श्रद्वालुओं को आॅनलाइन  मिलना शुरू हो गया है। चमोली जिला प्रशासन ने पंच बदरी प्रसादम के विपणन के लिए कंपनी ऐमजोन से करार किया है। श्रद्वालु अब घर बैठे ऐमजोन पर आॅनलाइन भगवान बदरीनाथ का प्रसाद […]

You May Like