खिश्यानी बिल्ली खम्बा नोचे- राजेश्वर पैन्युली

Pahado Ki Goonj

खिश्यानी बिल्ली खम्बा नोचे।यह बात काफी हद तक सत्ताधारियों के शुभचिंतकों पर लागु होती है ।विरोधियों से भी व्यवहार करने का एक तरीका एक शिष्टाचार होता हैं, जो सत्ताधारियों के समर्थको में बिल्कुल नहीं हैl सत्ताधारी को जो भी आईना दिखाये उसके लिए असंसदिय (असभ्य) भाषा का इस्तेमाल करते हैं l क्यूँकी तर्क य़ा जवाब उनके पास होता नही तो अपशब्द बोलना शुरू कर देते हैं l एसा करके शायद वो अपनी ही पार्टी का नुकसान कर रहे हैं l स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि उसको इस बार लगभग Rs.1800 करोड से ऊपर का नुकसान हुआ है । एसा लगभग 20 साल के बाद हुआ हैं , ये समाचार पत्रों ने प्रमुखता से छापा है ।

और नुकसान भी अधिकतर पावर सेक्टर के लोन और जो सरकारी गैर सरकारी बोंड खरीदे गए हैं उनसे हुआ हैं l ये बोंन्ड अधिकतर सरकारी दबाव मे खरीदे जाते हैं l एसा ही लगभग Rs.15000 करोड LIC के भी पैसे बुलेट ट्रैन की पाईलेट प्रोजेक्ट बनाने के लिए सरकार ने लगा दिये हैं lअभी तक एसा कोई प्रमाण नहीं हैं की जापान ने एक भी पैसा इस प्रोजेक्ट मे लगाया हो l मतलब ये हैं की प्रपेगेंडा किया गया हैं l जमीन पर काम शायद कुछ नहीं l जिनके बड़े नेता पकोड़े के रोजगार की बात करें, उनके समर्थको से आप सभ्य भाषा की क्या उम्मीद रख सकते हो । ये एसे देश आगे बढ़ायेंगे और एसे हिन्दू धर्म को परिभाषित करेंगे l जिस हिन्दू धर्म का नाम श्री अरविंद , रामकृशन परमहंस , वेदो आदि के कारण पूरी दुनिया मे श्रद्धा से लिया जाता है उसे ये अपनी राजनीतिक कारणों से इतने नीचे स्तर पर लाने की कोशिश मे हैं, जो शायद ही किसी हिन्दू को स्वीकार हो, हम हिन्दू लोग सभ्यता के कारण जाने जाते हैं । पर ये असभ्य भाषा और तौर तरिके मे माहिर हैं ।
एसे लोगो से क्या उम्मीद कर सकते हैं ? जनता खुद ही देख और समझ रही है ।
सच्चाई का सामना करें देश हितमे आगे बढें 
प्रताप नगर का पूरा क्षेत्र जो बहुत खूबसुरत हैं, वहां पर क्यूँ नहीं कोई फिल्म की शुटींग की कोशिश करती राज्य सरकार  क्यूँकी हमारे क्षेत्र के ज़नप्रतिनीधी कोई पहल मे विश्वास नहीं रखते और सत्ता धारी तो मान कर चल रहे हैं, कि डरा के धमका के मुग़ल -मुगल करके सत्ता मे आ जायेंगे , ज़रूरत क्या हैं।कुछ करने की 
बैंक घाटे मे,आर्थिक व्यवस्था की हालत खराब, आधार -आधार कर रहे जबकी सरकार का खुद का आधार खिसका पडा है ।
इस उम्मीद के साथ की शायद अब कुछ शुधार हो सत्ताधारियों और उनके समर्थको के व्यवाहार मे 
सी ए  राजेश्वर पैन्युली उत्तराखण्ड-राजनेतिक-स्वाभिमान-मंच-

 

Next Post

लम्बगांव उत्तरकाशी मार्ग पर गाड़ी गिरने से 6 लोगो की मौत

उप तहसील धौन्तरी चुल्लु खेत के पास उत्तरकाशी से लंबगांव की तरफ जा रही एक मैक्स वाहन खाई में गिरने से 5 व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु , 4 घायल व एक सामान्य घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। वाहन में कुल 10 लोग सवार बताया जा […]

You May Like