टिहरी, टिहरी बांध प्रभावित विकास खण्ड प्रतापनगर के युवा समाज सेवी पत्रकार केशव रावत डोडग थापला से छेत्र पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी हैं।उन्होंने जनता की सेवा करने के लिए अपनी विशेष पहिचान बनाई है ।उनका जनता से कहना है कि आप सबका सहयोग हमारा संघर्ष मिलकर करेंगे क्षेत्र का समग्र विकास ।उन्होंने विकास अपनी प्राथमिकता बिताते हुए विकास के लिए अबगत किये गए कार्यो से वोटरों को अबगत करायाहै। ग्रामपंचायत पिपलोगी को एक साल के भीतर सड़क मार्ग से जोड़ना बताया है।सभी प्रकार के विकास एवं ट्रेनिंग करवा कर रोजगार से गावँ वासियों को जोड़कर छेत्र विकास करने की बात कही है ।जागरूक युवा प्रत्यासी को विजय बनाने के लिए जनता घर घर जाकर प्रचार प्रसार करने लगी है ।उनके जोश के साथ साथ लोगों में केशव रावत को विजय बनाने के लिए उत्साह दिखाई दे रहा है।
29 अक्टूबर भैया दूज के पावन पर्व पर होंगे यमुनोत्री धाम के कपाट बंद।
Wed Oct 9 , 2019
29 अक्टूबर को भैया दूज के अवसर पर बंद होंगे यमुनोत्री धाम के कपाट । बड़कोट। ( मदनपैन्यूली ) विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए 29 अक्टूबर को भैया दूज के पावन पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:15 बजे विधिवत पूजा अर्चना के बाद […]